अमेरिका से मांगी मदद, यूपी में पुलिस का एक्शन : भारतीय मूल के CEO ने लगाई गुहार, वाराणसी में परिवार की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, एफआईआर दर्ज

UPT | सीईओ आयुष जायसवाल

Nov 27, 2024 18:34

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के सीईओ आयुष जायसवाल का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आयुष ने यूपी के वाराणसी में स्थित अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मदद की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Short Highlights
  • आयुष जायसवाल का पोस्ट सोशल मीडिया वायरल
  • यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
  • परिवार की सुरक्षा के लिए CEO ने मांगी मदद
Varanasi News : अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के सीईओ आयुष जायसवाल का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आयुष ने यूपी के वाराणसी में स्थित अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मदद की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आयुष की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। परिवार की सुरक्षा के लिए CEO ने मांगी मदद
आयुष जायसवाल, जो पेस्टो टेक (Pesto Tech) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, "मैं अभी अमेरिका में हूं। यह बहुत दुखद है कि मेरे पिता की संपत्ति पर कुछ गुंडे कब्जा करना चाहते हैं। मेरे पिता को तकलीफ हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। मैं न्याय के लिए अपील करता हूं।" आयुष ने बताया कि उनके पिता 64 साल के हैं और गुंडों द्वारा परेशान किए जा रहे हैं। एक कर्मचारी के अनुसार, कुछ गुंडों ने वाराणसी में उनकी दुकान के ताले तोड़ दिए और उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया।

  
यूपी पुलिस लिया ये एक्शन
आयुष जायसवाल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। काशी जोन के उप-आयुक्त के अनुसार, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह विवाद परिवार के बीच, यानी शिकायतकर्ता और उनकी बहन के बेटे के बीच है। जांच जारी है और मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है। पुलिस ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read