ग्रामीण खेल लीग के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खेल संघ के सहयोग से तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया।
Nov 27, 2024 20:04
ग्रामीण खेल लीग के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खेल संघ के सहयोग से तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया।
Ghazipur News : गाजीपुर जिले में तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तहत खेल संघ के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी शारीरिक क्षमता को निखारना है। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और वेटलिफ्टिंग जैसी विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में मोहित प्रसाद (रेवतीपुर) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अभिषेक बिंद (कासिमाबाद) ने दूसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में अनिल बिंद (कासिमाबाद) ने पहला और विकास सरोज (करंडा) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रीति कुमारी (रेवतीपुर) ने पहले और सोनी राजभर (कासिमाबाद) ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंगद कुमार भारती (बिरनो) ने पहला और अंकुर गुप्ता (देवकली) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार बिंद (मुहम्मदाबाद) ने पहले और राहुल कुमार (जमानिया) ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
वॉलीबॉल और फुटबॉल में प्रतिस्पर्धा
वॉलीबॉल और फुटबॉल की प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फुटबॉल के सीनियर फाइनल मैच का उद्घाटन परियोजना निदेशक राजेश यादव ने किया, जिसमें खिलाड़ियों का परिचय कराया गया।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने शाल और मोमेंटो देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, अमरजीत सिंह, पारस सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद, अखिलेश यादव, चंद्रकांत यादव, कृष्ण चंद्र, वकार खान, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा, अनुप राय समेत अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और खेलों के प्रति अपनी रुचि और समर्पण को दर्शाया।
ये भी पढ़े : अमेरिका से मांगी मदद, यूपी में पुलिस का एक्शन : भारतीय मूल के CEO ने लगाई गुहार, वाराणसी में परिवार की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, एफआईआर दर्ज