Varanasi News : NSUI ने "हम बदलेंगे" कार्यक्रम का किया पोस्टर विमोचन, विश्वविद्यालय में छात्रों को मुद्दे को लेकर अम्बेसडर करेंगे नियुक्त

UPT | एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया पोस्टर विमोचन

Nov 30, 2024 16:10

वाराणसी में एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हम बदलेंगे कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया...

Varanasi News : वाराणसी में एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हम बदलेंगे कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय में अम्बेसडर नियुक्त किए जाएंगे। जो छात्रों की समस्याओं को लेकर लड़ने का कार्य करेगा।

अम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की
वाराणसी के कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी और राष्ट्रीय संयोजक खालिद जमशेद ने शनिवार को "हम बदलेंगे" कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि एनएसयूआई पूरे देश में इस मुहिम को चला रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम देश के हर विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और अन्य समस्याओं से लड़ने के लिए अम्बेसडर नियुक्त कर रहे हैं, जो छात्रों की आवाज बनकर विश्वविद्यालयों में संघर्ष करेंगे।



छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग
एनएसयूआई संयोजक खालिद जमशेद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव बंद हैं। हम उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं ताकि छात्रों की आवाज़ छात्रसंघ के पदाधिकारियों के माध्यम से उठ सके।

सरकार के खिलाफ आंदोलन की योजना
एनएसयूआई उत्तर प्रदेश पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा साथियों को जेल भेजा जा रहा है, और उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वे अपनी मांगों और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एनएसयूआई इसका विरोध करती है, और हम जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। ऋषभ पांडेय ने यह भी कहा कि आरएसएस और गोडसे के विचारों के कारण छात्र परेशान हैं।

Also Read