Ayodhya News : बंगलुरू से रामनगरी आए 13 श्रद्धालु, साइकिल से 18 दिनों में नापा 2000 किमी का रास्ता

बंगलुरू से रामनगरी आए 13 श्रद्धालु, साइकिल से 18 दिनों में नापा 2000 किमी का रास्ता
UPT | बंगलुरू से रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे 13 श्रद्धालु।

Nov 05, 2024 12:33

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद से ही देश के कोने कोने से रामभक्त दर्शन करने को रामनगरी पहुंच रहे हैं। नेता हों या अभिनेता, अफसर हों या किसान, हर कोई रामलला का दर्शन प्राप्त करने को लालायित है। इसी इच्छा...

Nov 05, 2024 12:33

Short Highlights
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 13 नवयुवक बंगलुरू से पहुंचे राममंदिर।
  • जहां शाम होती, वहीं लगाते थे शाखा, पद्धति से लोगों को कराते थे परिचित।

Ayodhya News : अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद से ही देश के कोने कोने से रामभक्त दर्शन करने को रामनगरी पहुंच रहे हैं। नेता हों या अभिनेता, अफसर हों या किसान, हर कोई रामलला का दर्शन प्राप्त करने को लालायित है। इसी इच्छा और दृढ़ विश्वास को लेकर 2000 किमी साइकिल चलाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बंगलुरू के 13 स्वयंसेवक रामनगरी पहुंचे और रामलला का पूजन अर्चन कर खुद को सौभाग्यशाली बनाया।

18 दिनों में नापा 2000 किलोमीटर का रास्ता
18 दिन पहले बंगलुरू से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 13 कार्यकर्ता 2000 किलोमीटर साइकिल चलाकर सोमवार शाम श्रीरामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। इनकी साइकिल यात्रा के 18 दिन में पड़ाव तक पहुंचने के दौरान रास्ते में सुविधा अनुसार प्रातः या सायंकाल किसी न किसी नए स्थान पर शाखा लगाई और नये लोगों को संघ की शाखा पद्धति की जानकारी दी। 

श्रीनिवासन ने किया टोली का नेतृत्व
मारापहल्ली बाग जनपद के सामाजिक समरसता संयोजक श्रीनिवासन इस टोली के अगुवा हैं। उन्होंने बताया कि पूरी साइकिल यात्रा ऐसी नियोजित की गई थी कि रात्रि विश्राम संघ कार्यालय पर हो। वहां से तड़के निकलकर दूर कहीं रास्ते में पड़ने वाले गांव या कस्बे में शाखा लगाई जाती थी। प्रायः उन्हीं लोगों के साथ जलपान होता था, फिर साइकिल यात्रा आगे बढ़ती। उन्होंने यह भी बताया कि सहायता के लिए मोटरसाइकिल पर एक स्वयंसेवक साथ आया है, जो साइकिल खराब होने या किसी को चोट लगने पर काम आता। अयोध्या पहुंचकर सभी ने श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम के मुताबिक, सभी स्वयंसेवक यहां पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए। साथ ही मां सरयू में आचमन किया। हनुमानगढ़ी समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर खुद को सौभाग्यशाली बताया है।

Also Read

बेटे का ड्राइवर ही निकला चोर, पत्नी बोली-परिवार को मिल रही धमकियां

5 Nov 2024 07:16 PM

अंबेडकरनगर मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर हुई चोरी का खुलासा : बेटे का ड्राइवर ही निकला चोर, पत्नी बोली-परिवार को मिल रही धमकियां

रामजीत टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का निवासी है और वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता था... और पढ़ें