Ayodhya
ऑथर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अधीर रंजन चौधरी और सीताराम येचुरी को मिला निमंत्रण

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अधीर रंजन चौधरी और सीताराम येचुरी को मिला निमंत्रण
Uttar Pradesh Times | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 23, 2023 17:02

 प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में खास तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए अयोध्या में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। 

Dec 23, 2023 17:02

Short Highlights
  • इससे पहले कई सारे नेताओं को चाहे वो पक्ष के हो या विपक्ष के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा गया है।  
  • पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा कि आप लोगों को पार्टी के रुख के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
Ayodhya News : अगले महीने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसके लिए देशभर से लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस निमंत्रण में साधु, संत, पंडित, राम आंदोलन के कार सेवक, राजनीतिज्ञ सबको शामिल किया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और नेता सीताराम येचुरी भी न्योता पाने वालों में शामिल है।

 दोनों नेताओं के आने को लेकर है संशय 
सीताराम येचुरी और अधीर रंजन चौधरी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ये निमंत्रण भेजा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे या नहीं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में खास तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए अयोध्या में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले कई सारे नेताओं को चाहे वो पक्ष के हो या विपक्ष के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा गया है।  

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा जा चूका है निमंत्रण 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही निमंत्रण भेजा जा चूका है। क्या कांग्रेस नेता समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस सवाल पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा कि आप लोगों को पार्टी के रुख के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। जहां तक समारोह में शामिल होने की बात है, इसके बारे में सभी को 22 जनवरी को पता चल जाएगा। 

इन गणमान्य लोगों को भी मिला है निमंत्रण 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा, दलाई लामा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, योग गुरु बाबा रामदेव, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, प्रसून जोशी इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है। 

Also Read

दोषी को नाबालिग करार देते हुए उम्रकैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश

3 Jan 2025 01:59 PM

अयोध्या फैजाबाद रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला : दोषी को नाबालिग करार देते हुए उम्रकैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने फैजाबाद रेप और हत्या मामले में अहम फैसला सुनाते हुए दोषी को नाबालिग करार दिया और उसकी उम्रकैद की सजा रद्द कर दी। अदालत ने आरोपी की उम्र की सही जांच के बाद उसे किशोर मानते हुए रिहाई का आदेश दिया। यह निर्णय किशोर न्याय अधिनियम के तहत लिया गया, जिससे इस मामले में... और पढ़ें