अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का बयान : बोले- राष्ट्र कमजोर और विभाजित हुआ तो धर्मस्थलों से लेकर बहु बेटियों तक को पड़ेगा भुगतना

बोले- राष्ट्र कमजोर और विभाजित हुआ तो धर्मस्थलों से लेकर बहु बेटियों तक को पड़ेगा भुगतना
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Jan 11, 2025 20:20

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में शनिवार से तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इस दौरान अंगद टीला के मंच से संबोधित करते हुए...

Jan 11, 2025 20:20

Ayodhya News : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अयोध्या में शनिवार से तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। अंगद टीला मंच से संबोधन करते हुए उन्होंने एकता पर जोर दिया। सीएम योगी ने कहा कि यदि हमारा देश जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बंटा तो इसका दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों और धर्मस्थलों को भुगतना होगा। उन्होंने 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला को विराजित करने के ऐतिहासिक क्षण को याद किया।

राम मंदिर बनेगा सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा पुंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले अयोध्या में बिजली की भारी समस्या थी और सफाई व्यवस्था भी नहीं थी। राम पैड़ी का जल सरयू में नहीं बहता था, बल्कि सड़ जाता था। अब अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों को भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। रामलला की नगरी सूर्यकिरणों से जगमगा रही है। सीएम योगी ने रामजन्मभूमि आंदोलन के नायकों को भी याद किया और स्वर्गीय अशोक सिंघल के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।



अयोध्या में विकास कार्यों को गिनाया
सीएम योगी ने कहा कि यह 2017 से पहले की अयोध्या नहीं है। अब रामनगरी चार लेन और छह लेन की सड़कों से जुड़ी है। राम पथ और धर्म पथ जैसी सड़कों का निर्माण अयोध्या के महत्व को बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और रेलवे से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामजन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या का विकास तेज हुआ। उन्होंने राम मंदिर को देश के गौरव का प्रतीक बताया।

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी ने किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में उपस्थित लोगों से कहा कि वे प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसी सुविधाएं महाकुंभ में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएम ने श्रद्धावान लभते ज्ञानम् श्लोक का उल्लेख करते हुए महाकुंभ की विशेषता समझाई। उन्होंने बताया कि श्रद्धा और आस्था से ही ज्ञान का विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु भी आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष पूजा-अर्चना हुई
रामोत्सव में भाग लेने के पहले मुख्यमंत्री योगी ने रामलला की महा आरती की। पुजारियों ने पंचामृत से रामलला का अभिषेक किया। दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक के बाद रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें सोने के तारों से बुने पीतांबर वस्त्र पहनाए गए और हीरे जड़े मुकुट से सजाया गया। सीएम योगी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और उनके दर्शन किए। इस मौके पर रामलला के दिव्य रूप को देखकर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए।

सीएम ने 6 साल के बालक मोहब्बत को किया सम्मानित
अयोध्या में एक खास क्षण तब देखने को मिला जब सीएम योगी ने 6 वर्षीय बालक मोहब्बत को सम्मानित किया। यह बालक पंजाब के फाजिल्का जिले से 1200 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा। मोहब्बत ने 14 नवंबर को अपनी दौड़ शुरू की और 10 जनवरी को अयोध्या पहुंचा। सीएम योगी ने उसे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि मोहब्बत रोजाना 20 किलोमीटर दौड़ता था। उसका यह समर्पण रामलला के प्रति उसकी गहरी आस्था को दर्शाता है।

Also Read

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

11 Jan 2025 08:50 PM

अयोध्या राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को मनाई गई। शनिवार की सुबह दर्शन पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पांच बजे से ही जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी... और पढ़ें