अंबेडकरनगर में गरजे सीएम योगी : बोले- हर अपराधी सपा का दोस्त, मुख्तार और अतीक के नाम पर भी कसा तंज

बोले- हर अपराधी सपा का दोस्त, मुख्तार और अतीक के नाम पर भी कसा तंज
UPT | CM Yogi Adityanath

Nov 10, 2024 14:09

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी में आयोजित एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा...

Nov 10, 2024 14:09

Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी में आयोजित एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा का हर अपराधी से संबंध है और उनके नेता अपराधियों के साथी रहे हैं। योगी ने यह आरोप भी लगाया कि माफिया जैसे मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद, जो कभी सपा के करीबी थे। जब भाजपा की सरकार आई तो उन सबका राम नाम सत्य हुआ। सीएम योगी ने उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा कटेहरी बाजार स्थित राम देव जनता इंटर कॉलेज में हुई। 

सपा-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : सीएम योगी
सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन देश के लिए खतरनाक है। सपा कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। कन्नौज गया तो पता चला कि बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम सपा ने बदल दिया था। हमने बाबा साहब के सम्मान में फिर से नाम कर दिया। सपा कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाहती है। शिवबाबा धाम, श्रवणधाम के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने अयोध्या के साथ यहां भी विकास का ध्यान दिया।


कन्नौज और लखनऊ की घटनाओं का जिक्र कर घेरा
सीएम ने आगे कहा कि सपा  आज देखो कैसी हो गई है। उन्होंने कन्नौज में दलित बेटी के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए कहा कि 'देख सपाई, बिटिया घबराई'। इसके बाद उन्होंने लखनऊ का उदाहरण दिया, जहां बारिश के दौरान एक लड़की को बाइक से गिरा दिया गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। योगी ने सपा और कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए जनता से अपील की कि इन दोनों दलों को फिर से मौका न दिया जाए, क्योंकि उनके मंसूबे सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग दंगे कराते थे, बेटियां और बहनें सुरक्षित नहीं थीं। भाजपा की सरकार जब सरदार पटेल को याद कर रही थी, तब सपा के नेता जिन्ना को याद कर रहे थे।

'PDA का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी'
सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी में जातिवाद और परिवारवाद नहीं है। सीएम ने कटेहरी के अच्छे विकास का जिम्मा लिया। कहा कि अयोध्या के साथ यहां का भी विकास होगा। पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। इसी जिले का अपराधी खान मुबारक इनके साथ था। अयोध्या में 500 वर्ष तक मंदिर नहीं बना क्योंकि बटे थे तो कटे थे। अब एकजुट हुए तो मंदिर भी बना और देश की सीमा भी सुरक्षित हो गई।

Also Read

प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर फैसले पर सरकार की आलोचना

13 Nov 2024 07:46 PM

अयोध्या अयोध्या में चंद्रशेखर का भाजपा पर हमला : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर फैसले पर सरकार की आलोचना

नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने अयोध्या पहुंचकर भाजपा की सरकार और उनकी नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। और पढ़ें