Amethi News : दो माह बाद जली हालत में लौटी युवती, गांव के बाहर ऑटो से छोड़ा, जानें पूरा मामला...

दो माह बाद जली हालत में लौटी युवती, गांव के बाहर ऑटो से छोड़ा, जानें पूरा मामला...
UPT | दो माह बाद युवती को जली हालत में गांव के बाहर छोड़ा।

Aug 03, 2024 17:31

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। हहां दो माह पूर्व घर से गायब हुई युवती को गांव के बाहर एक युवक छोड़कर फरार हो गया। युवती के परिजनों को ग्रामीणों ने सूचना दी। मौके...

Aug 03, 2024 17:31

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। हहां दो माह पूर्व घर से गायब हुई युवती को गांव के बाहर एक युवक छोड़कर फरार हो गया। युवती के परिजनों को ग्रामीणों ने सूचना दी। मौके पर जब परिजन पहुंचे और युवती को देखा तो वह जली हुई थी और अपने होश में नहीं थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में दाखिल कराया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला भाले सुल्तान स्मारक थाना क्षेत्र के दिछौली गांव का है। दो माह पूर्व घर से युवती गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार की देर शाम युवती को गांव के बाहर एक युवक छोड़कर फरार हो गया। युवती के भाई ने गांव के ही रहने वाले युवक सूरज और उसकी मां पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सूरज और उसकी मां मेरी बहन को घर से लेकर गयी थी और उसको कहीं बाहर भेज दिया था। कल उसे गांव के बाहर छोड़कर चली गयी। पीड़िता ने बताया कि सूरज और उसकी मां ने जलाया है। पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि युवती के ठीक होने के बाद बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें