Amethi News : लापता महिला का शव मालती नदी में मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

लापता महिला का शव मालती नदी में मिला, पुलिस ने जांच शुरू की
UPT | मृतक महिला की फाइल फोटो

Aug 21, 2024 20:41

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव आज मालती नदी में मिला।

Aug 21, 2024 20:41

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव आज मालती नदी में मिला। महिला के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी थी। 

19 अगस्त को घर से अचानक हुई थी लापता
मामले के अनुसार, हिम्मतगढ़ गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता 19 अगस्त को घर से अचानक लापता हो गई थीं। शिव प्रसाद गुप्ता ने उसी दिन थाना संग्रामपुर में गीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गीता की तलाश शुरू की थी, लेकिन आज उनकी लाश मालती नदी में पाई गई।



नदी में मिला शव
स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी
थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस गीता की तलाश कर रही थी। शव मिलने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि गीता को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, और इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उसकी मौत आत्महत्या के कारण तो नहीं हुई है।

Also Read

डायरेक्टर चुनाव में गुंडई पर सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के 7 डेलीगेट ने दिया इस्तीफा

15 Oct 2024 06:00 PM

अयोध्या Ayodhya News : डायरेक्टर चुनाव में गुंडई पर सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के 7 डेलीगेट ने दिया इस्तीफा

गत दिनों सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मसौधा के डायरेक्टर चुनाव में हुई मारपीट और गुंडई का मामला अभी शांत नहीं हुआ... और पढ़ें