अमेठी में सड़क के किनारे एक व्यवसायी का खून से लथपथ शव मिला है। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर व्यवसायी की हत्या कर दी। शव के पास दो खून से सने दो चाकू भी बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम...
Amethi News : व्यवसायी का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, पढ़िये दिल दहलाने वाली वारदात...
Jan 11, 2025 13:19
Jan 11, 2025 13:19
क्या है पूरा मामला
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास अमेठी के गौरीगंज निवासी हरिओम अग्रहरी का खून से लथपथ शव शनिवार सुबह सड़क किनारे मिला। घटना की खबर मिलते ही परिजन सन्न रह गए। सुबह जब ग्रामीण निकले तो शव देख कर दंग रह गए। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है। शव के पास खून से सने दो चाकू भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने चाकुओं से गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया है।
शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे हरिओम
बताया जा रहा है कि हरिओम गल्ले का व्यवसाय करता था। शुक्रवार की सुबह दस बजे अपने व्यवसाय के लिए घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। परिजन कल से इधर उधर ढूंढ रहे थे। शनिवार की सुबह वारदात की सूचना मिलते ही परिवार वालों का बुरा हाल हो गया।
एसपी ने किया मौका मुआयना
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व फॉरेन्सिक टीम को साक्ष्य संकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
Also Read
21 Jan 2025 05:35 PM
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है... और पढ़ें