उत्तर प्रदेश की अमेठी में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने परिजनों समेत पुलिस को हादसे की सूचना दी...
Amethi News : दो अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
Jul 11, 2024 01:25
Jul 11, 2024 01:25
धान लगाते समय महिला पर गिरी बिजली
जानकारी के अनुसार, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुडवा मजरे के फतुआपुर गांव में खेत मे 55 वर्षीय महिला गुड्डा देवी पति संकटा प्रसाद चौहान धान लगा रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो कर खेत मे गिर गई। खेत मे काम कर रहे अन्य लोगों ने देखा तो गुड्डा देवी बेहोश पड़ी है। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गुड्डा देवी को खेत से निकाल कर संजय गांधी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। मुंशीगंज थाना में तैनात इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों से सूचना मिली कि आकाशीय बिजली गिरने से गुड्डा देवी की मृत्यु हो गयी है। शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक
दूसरी घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव की है। यहां तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवराज पाल पुत्र रति पाल वर्ष की मौत हो गयी है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
Also Read
15 Jan 2025 04:44 PM
अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें