अमेठी लोकसभा सीट को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहां जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस अमेठी से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है...
Amethi Lok Sabha Seat : कौन हैं किशोरी लाल शर्मा, रायबरेली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा
May 01, 2024 14:53
May 01, 2024 14:53
किशोरी लाल शर्मा को बनाया जा सकता उम्मीदवार
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिसमें कहा जा रहा है कि अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए किशोरी लाल शर्मा उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं।
दोनों सीटों पर रोचक होगा चुनाव
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए उन्होंने यूपी से चुनाव लड़ने पर सहमति नहीं दी है। ऐसे में रायबरेली से किशोरी लाल मीणा और अमेठी से प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। ऐसा हुआ तो दोनों सीटों पर चुनाव रोचक होगा। अमेठी से स्मृति ईरानी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि रायबरेली से भाजपा ने भी अब तक पत्ते नहीं खोले हैं।
जानिए कब होंगे चुनाव
अमेठी में पांचवें चरण (20 मई) को मतदान होना है। इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गए थे और नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। इसके साथ ही बता दें कि यूपी में 20 मई को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें