Amethi News : फोन पर पत्नी से विवाद, नाराज पति ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश...

फोन पर पत्नी से विवाद, नाराज पति ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश...
UPT | पत्नी से नाराज पति ने नहर में छलांग लगाई।

Aug 07, 2024 13:32

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में देर रात पत्नी से नाराज युवक शराब के नशे में धुत होकर नहर में कूद गया। युवक के नहर में कूदने की सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों की मदद से नहर में...

Aug 07, 2024 13:32

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में देर रात पत्नी से नाराज युवक शराब के नशे में धुत होकर नहर में कूद गया। युवक के नहर में कूदने की सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश करने में जुटी है। लेकिन, युवक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने अब गोताखोरों को बुलवाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

पिता को फोन कर लगाई छलांग
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पलिया चांदपुर गांव का है। युवक बरेली जिले के बड़ी बिहार गांव का रहने वाला है। युवक इसी गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी बनाने का काम कर रहा था। मंगलवार की देर शाम युवक का फोन पर उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद युवक देर रात शराब के नशे में धुत होकर कस्बे में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पास पहुंचा और वहां एक अज्ञात व्यक्ति से फोन मांगकर अपने पिता को फोन किया। उसके बाद शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी।

गोताखोर कर रहे तलाश
ग्रामीणों ने मुसाफिरखाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की तलाश में जब युवक का पता नहीं चला, तब एसएचओ ने मौके पर गोताखोरों को बुलवाया। गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कहीं पता ना चला है। इस मामले में एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि एक युवक ने नहर में छलांग लगाया है। गोताखोरों की की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

Also Read

बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया, लगाया किताबों का स्टॉल

15 Jan 2025 04:44 PM

अंबेडकरनगर मायावती के 69वें जन्मदिन पर जश्न : बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया, लगाया किताबों का स्टॉल

अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें