रामपथ लाइट्स चोरी मामले में नया मोड़ : मंडलायुक्त ने कहा- संभावना है कि लाइटें लगाई ही नहीं गईं

मंडलायुक्त ने कहा- संभावना है कि लाइटें लगाई ही नहीं गईं
UPT | रामपथ लाइट्स चोरी मामले में नया मोड़

Aug 14, 2024 16:34

अयोध्या में रामपथ पर चोरी हुई लाइट्स के मुद्दे ने नया मोड़ ले लिया है। अब प्रशासन यह दावा कर रहा है कि हो सकता है कि लाइट्स कभी लगाई ही ना गई हों...

Aug 14, 2024 16:34

Ayodhya News : अयोध्या में रामपथ पर चोरी हुई लाइट्स के मुद्दे ने नया मोड़ ले लिया है। अब प्रशासन यह दावा कर रहा है कि हो सकता है कि लाइट्स कभी लगाई ही ना गई हों। दरअसल, रामपथ पर लगाए गए 6400 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ पर लगाए गए 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटों में से बड़ी संख्या में लाइटें चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।  मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मामले की जांच हो रही है, अगर शिकायत झूठी निकली तो एक्शन लिया जाएगा।

क्या कहता है प्रशासन?
कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि कड़ी सुरक्षा के चलते बड़े पैमाने पर चोरी की संभावना नहीं है। विकास प्राधिकरण ने चोरी की गई लाइटों की तुलना में नई लाइटों की संख्या में अंतर पाया है। जांच अभी भी जारी है और यदि चोरी की सूचना झूठी पाई गई, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा, "संभावना है कि लाइटें कभी लगाई ही नहीं गईं।" गौरव दयाल ने कहा कि कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी है कि वह इन लाइटों का रखरखाव एक साल तक सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई से लाइटों का चोरी होना असंभव प्रतीत होता है।



यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी ने की शिकायत
जानकारी के मुताबिक यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा द्वारा इस संबंध में रामजन्मभूमि थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि 19 अप्रैल तक सभी लाइटें सही सलामत थीं, लेकिन 19 मई को जब निरीक्षण किया गया, तो पाया गया कि लगभग 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट गायब हो चुकी हैं। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
रामपथ और भक्तिपथ पर लगाए गए ये लाइटें शहर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के प्रतीक भी हैं। इन लाइटों का उद्देश्य भक्तों और पर्यटकों को रात के समय भी आराम से दर्शन करने में सहायता प्रदान करना था। लेकिन इन लाइटों की चोरी ने न केवल प्रशासन बल्कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के बीच भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Also Read

भाजपा प्रत्याशी ने 33 साल बाद तोड़ा सपा का गढ़, जानिए कौन हैं धर्मराज निषाद

23 Nov 2024 04:54 PM

अंबेडकरनगर कटेहरी की हॉट सीट पर बीजेपी का परचम : भाजपा प्रत्याशी ने 33 साल बाद तोड़ा सपा का गढ़, जानिए कौन हैं धर्मराज निषाद

अंबेडकरनगर की चर्चित कटेहरी विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव ने ऐतिहासिक मोड़ लिया। जब भारतीय जनता पार्टी के धर्मराज निषाद ने समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त देते... और पढ़ें