अयोध्या में भव्य उत्सव : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या कुछ रहेगा खास

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या कुछ रहेगा खास
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 11, 2025 12:30

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज भव्य उत्सव होगा। समूचा परिसर रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है...

Jan 11, 2025 12:30

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ:  अयोध्या के साथ-साथ आज समूचा देश रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पूरे हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है। जिसके लिए विशेष तरह की तैयरियां की गई। अयोध्या नगरी साज-श्रृंगार से दुल्हन की तरह सजाई गई है। जिसकी छठा दिव्य और अलौकिक है। जहां आस्था सैलाब उमड़ा हुआ है। इस मौके पर भव्य आयोजन किए गए। ये कार्यक्रम 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेंगे। 

विशेष तरह के कार्यक्रम 
अयोध्या में हो रही राम नाम की गूंज से पूरा देश सरोबार है। हर तरफ रामलला के जयकारों का उद्घोष किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस मौके पर खास इंतजाम किए गए हैं. अंगद टीला स्थल पर एक विशाल टेंट लगाया गया है. जिसमें 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ बैठकर गीत संध्या में डुबकी लगा सकेंगे। बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन को आम लोग भी देख पाएंगे. इस मौके पर मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही अनुष्ठान और दैनिक राम कथा प्रवचन का भी आयोजन किया जाना है. 

इन लोगों को किया गया आमत्रिंत 
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में ट्रस्ट की तरफ से कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया। जिसमें प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। और वो लोग भी हैं जो पिछले साल किसी कारण से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए थे। उन लोगों को अंगद टीला में होने वाले खाश तरह के विशेष कार्यक्रमों में बुलाया गया है। साथ ही  110 लोग वीआईपी भी शामिल होंगे। इन्हें भी निमंत्रण भेजा गया है।  

रामभक्ति में सरोबार कर देंगे ये कार्यक्रम
बता दें रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के दौरान कई कार्यक्रम होंगे। रामकथा का आयोजन किया गया, जो 2 बजे से शुरू होगी, फिर उसके बाद रामिचरितमानस पर प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए जिसमें मंगल गीत, भजन के साथ राममय की गूंज से और भी पवित्र होने वाला होगा। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक मंडल और यज्ञशाला इन तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों के लिए कई टेंट लगाए गए हैं। जिसमें भारी संख्या में भक्त समिल्लित होने वाले हैं।

किष्किंधा से पहुंचा रथ 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में एक और बेहद खास बात है कि  इस बार अयोध्या में 11 जनवरी से एक दिन पूर्व सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए हनुमत जन्मभूमि किष्किंधा से रथ के साथ स्वामी गोविंदानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे। उनके निर्देशन में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री ने राम जन्मभूमि के सामने रथ के साथ गदा का पूजन किया।

चर्चा का विषय बना रथ और गदा
बताया गया कि यह रथ और गदा कुंभ मेले में दो माह प्रयागराज में रहेगा। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य सभी को मिल रहा है। धर्म के प्रचार के लिए हनुमान जी का रथ अयोध्या से निकल रहा है। मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि सनातन विरोधी और धर्म विरोधियों के खिलाफ उनका यह गदा देश में भ्रमण करेगा। रथ का पूजन प्राण प्रतिष्ठा के समय पहले किया जा चुका है। रथ का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना है।
 

Also Read

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

11 Jan 2025 08:50 PM

अयोध्या राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को मनाई गई। शनिवार की सुबह दर्शन पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पांच बजे से ही जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी... और पढ़ें