Barabanki News : पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश, लॉकर तक पहुंचे गए थे बदमाश, लेकिन...

पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश, लॉकर तक पहुंचे गए थे बदमाश, लेकिन...
UPT | बैंक के बाहर मौजूद पुलिस बल।

Nov 04, 2024 12:55

बाराबंकी शहर में आज पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर बदमाशों ने लूट की नाकाम कोशिश की। पीछे के रास्ते से बैंक में दाखिल होकर लुटेरे लॉकर तक पहुंच गए। हालांकि लुटेरे बैंक के अंदर किसी भी तरह की लूट को अंजाम...

Nov 04, 2024 12:55

Barabanki News : बाराबंकी शहर में आज पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर बदमाशों ने लूट की नाकाम कोशिश की। पीछे के रास्ते से बैंक में दाखिल होकर लुटेरे लॉकर तक पहुंच गए। हालांकि लुटेरे बैंक के अंदर किसी भी तरह की लूट को अंजाम नहीं दे सके। बैंक मैनेजर की जानकारी पर पुलिस के अधिकारियों समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

ये है पूरा मामला
पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक रात के समय में बैंक परिसर में कोई भी गार्ड नहीं रहता है। जिसके चलते लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के छाया चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है। जहां पर देर रात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लुटेरे पीछे के रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए और अंदर तोड़फोड़ करते हुए लॉकर तक पहुंच गए। लुटेरों ने रात में काफी देर तक बैंक के अंदर लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से नाकाम रहे। 

मैनेजर ने दी पुलिस को जानकारी
सुबह जब बैंक मैनेजर को इस घटना की जानकारी मिली तो वह तत्काल बैंक पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक परिसर के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया और उसे खंगालने में जुटी है।

Also Read

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Nov 2024 12:30 AM

अमेठी Amethi News :  गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन... और पढ़ें