Barabanki News :  भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने बीडीओ कार्यालय के सामने दिया धरना, जोरदार प्रदर्शन की दी चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने बीडीओ कार्यालय के सामने दिया धरना, जोरदार प्रदर्शन की दी चेतावनी
UPT | धरना प्रदर्शन करते भारतीय किसान यूनियन के लोग

Aug 07, 2024 19:49

प्रदर्शन में बीडीओ को भ्रष्ट बताते हुये पद से हटाने की भी मांग यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं ने की है। हैदरगढ़ में हो रही बिजली कटौती का मुद्दा भी बेहतर ढंग से उठाया गया है। विकास खण्ड ...

Aug 07, 2024 19:49

Barabanki News : बाराबंकी में आज भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) ने बिजली,पानी,और ब्लॉक में हो रहे घोटाले को लेकर सैकड़ों की संख्या में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि इस समय बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विकास खंड में घोटाले को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले डेढ़ महीने में लगभग एक ही मुद्दे को लेकर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। आज यूनियन द्वारा जारी प्रदर्शन में भी संगठन की प्रमुख मांग वही हैं जो पिछले प्रदर्शन में थी। इसमें पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे की दाहिनी पटरी पर समानांतर मार्ग, और ग्रामसभा ओहरामऊ, अमरवल किर्सिया में हो रहे कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गयें हैं और जांच की मांग की गयी है।

बीडीओ को हटाने की मांग
प्रदर्शन में बीडीओ को भ्रष्ट बताते हुये पद से हटाने की भी मांग यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं ने की है। हैदरगढ़ में हो रही बिजली कटौती का मुद्दा भी बेहतर ढंग से उठाया गया है। विकास खण्ड हैदरगढ़ में सरकार द्वारा संचालित गौशालाओं में भी जांच की मांग की गयी है। 6 बिंदुओं पर यूनियन ने अपना पक्ष रखा है।

जोरदार प्रदर्शन की दी चेतावनी
इस मौके पर भाकियू राष्ट्रीयतावादी के अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री प्रवीण सिंह एवं जिलाध्यक्ष विधि चंद्र यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरूष एवं महिला किसान उपस्थित रहे। मांग न पूरी होने पर संगठन ने जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अब देखना है कि ब्लॉक और जिले के आलाधिकारी संगठन की मांग को पूरा करते हैं या फिर भारतीय किसान यूनियन के लोग उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Also Read

शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

24 Nov 2024 06:40 PM

अयोध्या अयोध्या में फिर से लौट रहा 'रामराज्य' : शिकायतों का प्राथमिकता से हो रहा है निस्तारण, शासन स्तर पर होती है समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें