Barabanki News :  पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी का किया पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद

पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी का किया पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद
UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर।

Jan 17, 2025 20:04

बाराबंकी में देवा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक बड़ी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे...

Jan 17, 2025 20:04

Barabanki News : बाराबंकी में देवा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक बड़ी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, नगदी, एक तमंचा और दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। ये चोर एक संगठित गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की तत्परता के कारण इनकी योजनाओं को नाकाम कर दिया गया और आगे होने वाली अन्य चोरियों को टाल दिया गया।



वेयरहाउस से कई कार्टन गायब
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी को मेसर्स ओम लजिस्टिक्स लिमिटेड के शाखा प्रबंधक रंजीत झा ने सूचना दी कि थाना देवा क्षेत्र के माती गांव स्थित वेयरहाउस से कई कार्टन गायब हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि चोरों ने 3 और 4 जनवरी की रात को अपने चेहरे ढंककर वेयरहाउस के पीछे की टिन शेड को खोलकर माल चुराया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से चोरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा के प्रत्याशी आमने-सामने, नामांकन के आखिरी दिन बागी नेता ने भी भरी ताल

चोरी करने के लिए तैयार किया था गैंग
पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरों ने चोरी करने के लिए एक संगठित गैंग तैयार किया था। इस गैंग के प्रमुख सदस्य कृष्ण मोहन और हनुमान रावत थे, जो पूर्व में टेल्को कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करते थे। दोनों का संपर्क दीपक अग्रवाल से हुआ, जो ऑटो मोटर पार्ट्स बेचने का काम करता था। इस गैंग ने पहले वेयरहाउस को चिन्हित किया और फिर वहां से सामान चुराने की योजना बनाई। 3 जनवरी को उन्होंने वेयरहाउस के पीछे टिन की दीवार को खोलकर चोरी की शुरुआत की, और 4 जनवरी को फिर से चोरी की।
पुलिस ने जिन 9 चोरों को गिरफ्तार किया। उनके नाम कृष्ण मोहन, दीपक अग्रवाल, हनुमान रावत, कुलदीप रावत, सुधीर रावत, ओमकार वर्मा, गुरूमीत सिंह, मनोज और रनमीत सिंह हैं। इनके पास से 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, 5,990 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन बरामद किए गए। इसके अलावा, कृष्ण मोहन के कब्जे से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian Baba : अचनाक आश्रम से हो गए गायब, कहां गए? किसी को नहीं पता, साथी साधुओं ने बताई ये बात
 

Also Read

राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

17 Jan 2025 11:34 PM

अयोध्या मिल्कीपुर में प्रचार के दौरान भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक : राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को शुक्रवार को प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। और पढ़ें