बाराबंकी में स्कूल वैन ड्राइवरों ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : बाल संरक्षण आयोग ने की जांच, स्कूल को लगाई कड़ी फटकार

बाल संरक्षण आयोग ने की जांच, स्कूल को लगाई कड़ी फटकार
UPT | जांच करती बाल संरक्षण आयोग की टीम

Aug 04, 2024 13:13

बाराबंकी जनपद के दो अलग-अलग स्कूलों में स्कूल वैन ड्राइवरों द्वारा मासूम छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जांच की...

Aug 04, 2024 13:13

Barabanki News : बाराबंकी जनपद के दो अलग-अलग स्कूलों में स्कूल वैन ड्राइवरों द्वारा मासूम छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जांच की। टीम ने रामनगर और जैदपुर स्थित दोनों स्कूलों का दौरा किया और विस्तृत जानकारी एकत्र की। जैदपुर के बाबा जगजीवन दास स्कूल में एक 11 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी थी।

टीम ने स्कूल का किया निरीक्षण
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिवेदी की अगुवाई में टीम ने शनिवार को जैदपुर स्थित स्कूल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। स्कूल प्रबंधन ने शुरू में बच्चों के लिए परिवहन व्यवस्था होने से इनकार किया, लेकिन बाद में ड्राइवरों के नाम और रिकॉर्ड मिले। इसके अलावा, स्कूल में कई अन्य मानक भी पूरे नहीं पाए गए। आयोग ने स्कूल को कड़ी फटकार लगाई और अगले आदेश तक इसे बंद रखने के निर्देश दिए।

दस्तावेजों की जांच की
इसके बाद टीम ने रामनगर स्थित बी पी एन इंटरनेशनल स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया, जहां दस्तावेजों की जांच की गई। दोनों स्कूलों में छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी ड्राइवर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह मामला बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों में नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Also Read

सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई

15 Jan 2025 06:37 PM

सुल्तानपुर अमित शाह के खिलाफ बयान दर्ज : सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है... और पढ़ें