विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आज जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक...
Barabanki News : संचारी रोग नियंत्रण जन जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई झंडी, दस्तक अभियान...
Apr 01, 2024 16:17
Apr 01, 2024 16:17
30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि संचारी तथा दिमागी बुखार की रोकथाम व सही उपचार के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता लाने के लिए जनपद में आज से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। रैली में जन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग की आशा बहुएं, नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी सहित जन जागरूकता संबंधित लोग भी शामिल हुए। रैली के दौरान वाहनों पर बैनर पोस्टर और फॉगिंग मशीन और नेपसेक पंप से सुसज्जित वाहनों का रैली में प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दिव्यांग बोर्ड कोविड वैक्सीन सेंटर तथा कार्यालय प्रांगण के पास में पड़ी खाली भूमि का निरीक्षण किया।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर समस्त सीएमओ, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
2 Jan 2025 08:40 PM
राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है। और पढ़ें