Barabanki News : गौशाला में घोटाले की जांच शुरू, ग्रामीणों और टीम के बीच नोकझोंक...

गौशाला में घोटाले की जांच शुरू, ग्रामीणों और टीम के बीच नोकझोंक...
UPT | बाराबंकी में गौशाला में घोटाले की जांच शुरू।

Jun 19, 2024 12:49

बाराबंकी के विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बलछत स्थित गौशाला में लगातार दूसरे दिन जांच जारी रही। इस दौरान ग्रामीणों और जांच अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर घोटाले की...

Jun 19, 2024 12:49

Barabanki News : बाराबंकी के विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बलछत स्थित गौशाला में लगातार दूसरे दिन जांच जारी रही। इस दौरान ग्रामीणों और जांच अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका जताई, जबकि अधिकारी मामले पर पर्दा डालते रहे। 

पंजीकृत संख्या से कम मिलीं गायें
भाजपा के जैदपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने दो दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि बलछत की गौशाला में 302 बेसहारा पशुओं का पंजीकरण रजिस्टर में दिखाया गया है। जबकि मौके पर पशुओं की संख्या काफी कम है। सीडीओ के निर्देश बीडीओ हरख ने एडीओ समाज कल्याण पवन कुमार वर्मा, एडीओ आईएसबी आलोक कुमार तथा एडीओ एसटी समेत तीन अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के लिए गौशाला भेजा गया था। भाजपा नेता का कहना है कि जांच टीम को मौके पर 150 बेसहारा पशु ही गौशाला में मिले थे। इसके अलावा भूसा और एक बोरी चोकर मिला था। दूसरे दिन शनिवार को उन्हीं अधिकारियों की टीम जांच के लिए फिर गौशाला पहुंची। इस दौरान भाजपा नेता के साथ ही कुछ ग्रामीणों की जांच टीम के साथ बहस भी हुई थी। 

ये हैं ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सच पर पर्दा डालने के लिए दोबारा जांच की जा रही है। जब एक बार में सच सामने आ गया तो दोबारा जांच का क्या मतलब है। बीडीओ हरख मोनिका पाठक ने बताया कि जांच टीम को फिर बलछत गौशाला भेजा गया है। कुछ तथ्य स्पष्ट नहीं हो पाए थे, इसलिए टीम दोबारा गई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही सीडीओ को सौंपी जाएगी।अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल जनपद में गौशाला कमाई का जरिया बन गए हैं और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Also Read

सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई

15 Jan 2025 06:37 PM

सुल्तानपुर अमित शाह के खिलाफ बयान दर्ज : सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है... और पढ़ें