महाधिवेशन : कामरेड श्रीकांत बोले-सरकार सब सरकारी संस्थान बेच व प्राइवेट करके तानाशाही रवैया अपना रही

कामरेड श्रीकांत बोले-सरकार सब सरकारी संस्थान बेच व प्राइवेट करके तानाशाही रवैया अपना रही
UPT | नार्थ सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेस इंप्लाइज फेडरेशन के महाधिवेशन का आयोजन हुआ।

Sep 17, 2024 22:46

नार्थ सेंट्रल ज़ोन इन्सुरेंस इम्पलाइज फेडरेशन का 30वां महाधिवेशन मंगलवार को तीसरे दिन ओजस्वी हुंकार के साथ संपन्न हो गया।अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव हुआ...

Sep 17, 2024 22:46

Short Highlights
  • नार्थ सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेस इंप्लाइज फेडरेशन का अधिवेशन संपन्न
  • महाधिवेशन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • मजदूरों को चेताया, ताकत के साथ एकजुट संघर्ष के लिए रहें तैयार

Ayodhya News : नार्थ सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेस इंप्लाइज फेडरेशन का 30वां महाधिवेशन मंगलवार को तीसरे दिन ओजस्वी हुंकार के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन AIIEA के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड श्रीकांत मिश्रा ने डेलीगेट्स को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश अंदर जरूरत है श्रमिक वर्ग को जागरूक होने की। सरकार सभी सरकारी संस्थानों को बेच व प्राइवेट कर के तानाशाही रवैया अपना रही है।आर्थिक संकट पैदा किया जा रहा है। किसानों के साथ धोखा हो रहा है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पा रही है। कहा कि आज अयोध्या का यह महाधिवेशन मील का पत्थर साबित होगा। सब को पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

बीमाकर्मचारी संघ फ़ैज़ाबाद डिवीजन के अध्यक्ष कामरेड आरडी आनंद ने बताया कि अंतिम दिन आतंकवाद, महिला हिंसा, बेरोजगारी और पुरानी पेंशन बहाली को प्रस्ताव आया। सभी साथियों ने उस पर चर्चा करते हुए पास किया। कहा कि आने वाले समय मे केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव लागू कराने के लिए संघर्ष करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष बने कामरेड संजीव शर्मा, महासचिव चुने गए का. राजीव निगम 
महाधिवेशन के अंतिम दिन 35 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड संजीव शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव पद पर कामरेड राजीव निगम को चुना गया है। अयोध्या से का. रविशंकर चतुर्वेदी को राज्य कमेटी का सदस्य चुना गया है। इस अवसर पर महासचिव का. रविशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि सम्मेलन बहुत सफलता पूर्वक सम्पन्न हो रहा है। इस सम्मेलन से अयोध्या मंडल के साथियों को बड़ी ऊर्जा मिलेगी और संगठन और मजबूत होगा।सम्मेलन के अंत "हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में हो विश्वास, पूरा हो विश्वास एक दिन क्रांतिकारी गीत के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में का. संजीव सिंह, सीएम पांडेय, केके पांडेय, सीपी शुक्ला, बलदेव, शिवशंकर मौर्या सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें