रामोत्सव रंग में रंगी रामनगरी में लोगों को इंतजार है तो सिर्फ़ 22 जनवरी का। इसी दिन भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप उनके जन्मभूमि मंदिर...
Ram Mandir Update : प्राण प्रतिष्ठा में पीएम, सीएम समेत रहेंगे सिर्फ पांच लोग
Dec 28, 2023 19:03
Dec 28, 2023 19:03
आचार्यों की 3 टीमें पढ़ेंगी वेदमंत्र
सूत्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वेद ऋचाएँ गूंजेंगी। जिसके लिए आचार्यो के 3 दल बनाए गए हैं। पहले दल का नेतृत्व स्वामी गोविंद देव गिरि करेंगे। दूसरे दल का नेतृत्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे। जबकि कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रखे गए हैं।
7 दिन चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान
बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान 7 दिन चलेगा। जिसकी शुरुआत 16 जनवरी को होगी। इस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित,सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। 17 जनवरी को रामलाल की मूर्ति के साथ शोभायात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी। श्रद्धालु मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे। 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन आदि से विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा। 19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन होगा। 20 जनवरी को मंदिर के गर्भग्रह को सरयू के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे। 21 जनवरी को 125 कलशों से मूर्ति से दिव्या स्नान के बाद शय्याधिवास कराया जाएगा तथा 22 जनवरी को सुबह पूजन के बाद मध्यान्ह काल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
Also Read
25 Nov 2024 05:24 PM
लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया... और पढ़ें