Ayodhya News : प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आज, राममय हुई रामनगरी, भक्तों ने लिया द्वादशी व्रत का संकल्प...

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आज, राममय हुई रामनगरी, भक्तों ने लिया द्वादशी व्रत का संकल्प...
UPT | सजधज कर रामोत्सव को तैयार अंगद टीला।

Jan 11, 2025 09:15

आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर में विराजने के बाद धर्म धाम में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ती ही जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर भी नर नारियों में उत्साह का आलम यह कि लोग कार्यक्रम (प्रतिष्ठा द्वादशी) की पूर्व संध्या पर ही पहुंच गए। कनक...

Jan 11, 2025 09:15

Short Highlights
  • अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़, मन्दिर और धर्मशाला में भी टिके भक्त।
  • रंग बिरंगी लाइटों से जगमग हुई अयोध्या, भंडारों में ग्रहण किया प्रसाद।

Ayodhya News : आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर में विराजने के बाद धर्म धाम में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ती ही जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर भी नर नारियों में उत्साह का आलम यह कि लोग कार्यक्रम (प्रतिष्ठा द्वादशी) की पूर्व संध्या पर ही पहुंच गए। कनक भवन हो या दशरथ महल, छोटी बड़ी छावनी हो या राम की पैड़ी, हर ओर रामभक्त ही नजर आ रहे थे। देर रात तक दर्शन पूजन के बाद लोगों ने भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया।

अवध क्षेत्र में नए व्रत की शुरुआत
प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव यानी प्रतिष्ठा द्वादशी पर अवध क्षेत्र में एक नये व्रत की शुरुआत हो रही है। अनेक लोगों ने इस प्रतिष्ठा द्वादशी पर व्रत रखने का संकल्प लिया है। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जिनका शुक्रवार को एकादशी व्रत है। शनिवार 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी उपवास रखेंगे। निरन्तर दो दिन उपवास की बात पर व्रती वीरेंद्र वर्मा कहते हैं कि वे अकेले ही नहीं, साथ के बहुत लोग ऐसा कर रहे हैं। बाहर से आए श्रद्धालु भी व्रत रखेंगे और वापस अपने साथ द्वादशी व्रत का संदेश भी ले जाएंगे।

कार्यक्रमों का होगा सीधा प्रसारण
प्रतिष्ठा द्वादशी के समस्त कार्यक्रम सीधे प्रसारित किए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रसार भारती के चेयरमैन को कार्यक्रम रूपरेखा के साथ पत्र भेजकर आयोजन का सीधा प्रसारण करने व अन्य चैनलों को भी प्रदान करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया के लिए बैठकें
तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी तीर्थ क्षेत्र के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण का ट्रायल कर चुकी है। मंत्र जाप, पारायण और राग सेवा के कार्यक्रम में अतिविशिष्ट यानी गिनती के लोग ही सम्मिलित होंगे। सुरक्षा कारणों से अंगद टीला के अलावा अन्य स्थलों के कार्यक्रम में सभी का प्रवेश नहीं है। इसी कारण ट्रस्ट के अपने  यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव प्रसारण की योजना है। इसके ट्रायल में जो समस्याएं आईं, उन्हें दूर करने का त्वरित प्रयास किया जा रहा है।

आईटी टीम की कई बैठकें
इस सिलसिले में तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों और आईटी टीम की कई बैठकें हो चुकीं हैं। मंत्र-जाप और पारायण के प्रसारण और रिकार्डिंग की है। स्थित यह है कि रिकार्डिंग की लालसा रखने वाले उच्च प्रतिष्ठितजनों के लिए ट्रस्ट ने बड़ी संख्या में पेन ड्राइव खरीदा है।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम के मुताबिक, इसी निमित्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ दूसरे देशों और दूर के श्रद्धालुओं को आयोजन से सीधे जोड़ने के लिए तीर्थ क्षेत्र प्रसारण का उपक्रम कर रहा है।

भोग लगा हुआ प्रसाद ग्रहण करेंगे श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर राम भक्तों को मंदिर ट्रस्ट विशेष सुविधा देने जा रहा है। इसी क्रम में भक्त अब प्रभु राम का दर्शन-पूजन करने के साथ उन्हें भोग लगा हुआ प्रसाद भी ग्रहण कर सकेंगे। ट्रस्ट राम मंदिर के निकास मार्ग (अंगद टीला) के पास अनवरत भंडारे का भी आयोजन करने जा रहा है। ये भंडारा 11 जनवरी से अनवरत सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलता रहेगा। महासचिव चंपत राय ने अग्नि पूजा कर इसकी शुरुआत कर दी। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के निकास मार्ग (अंगद टीला) पर जो भी श्रद्धालु अब दर्शन करके आएंगे, उन्हें भोजन प्रसाद मिले, इसलिए यहां भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

प्रभु राम की विग्रह देखते ही भर आईं आंखें
सुविख्यात कवि कुमार विश्वास प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर प्रस्तुति भी देंगे। अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास ने रामलला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कहा कि अद्भुत मंदिर का निर्माण चल रहा है। यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या भी अद्भुत है। कहा कि मेरे साथ ऐसा होता है कि बहुत देर तक विग्रह के समक्ष नहीं देख पाता। आज भी दर्शन के समय आंखें भर गईं। मंदिर परिसर में कार्यदायी संस्था के लोगों के साथ मुलाकात भी किए। बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर भगवान के सम्मुख बैठकर राग सेवा अर्पित करने का मुझे भी मौका मिलेगा। कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 2:30 बजे से साधु संतों की उपस्थिति में प्रस्तुति दूंगा। कहा कि रामजी पर जो भी कोई कुछ लिख लेगा, तो वह कवि बन जाएगा।

Also Read

अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

11 Jan 2025 08:50 PM

अयोध्या राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक साल के हुए रामलला

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को मनाई गई। शनिवार की सुबह दर्शन पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पांच बजे से ही जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी... और पढ़ें