26 अगस्त को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रामचेत की दुकान पर कुछ समय बिताया था। जिसके बाद, राहुल गांधी ने सोमवार को मोची रामचेत के लिए लाखों रुपये का कीमती सामान भेजा है...
अपना व्यापार शुरू कीजिए : राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत को भेजा गिफ्ट
Sep 03, 2024 01:27
Sep 03, 2024 01:27
- मोची रामचेत के लिए राहुल गांधी ने भेजा तोहफा
- जूते-चप्पल बनाने का कीमती सामान लेकर पहुंची राहुल की टीम
- इससे पहले भिजवाई थी सिलाई मशीन
रामचेत की दुकान पर पहुंचे थे राहुल
दरअसल, 26 अगस्त को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनकी दुकान पर कुछ समय बिताया था। इस दौरान, न सिर्फ उन्होंने रामचेत से बातचीन की बल्कि उनसे जूते-चप्पल की सिलाई के बारे में भी जानकारी ली। जिसके बाद, राहुल गांधी ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया था। जिसके बाद रामचेत ने राहुल गांधी को अपने हाथ से बना जूता भी भिजवाया था। वहीं बदले में राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूता सिलने की मशीन भेंट की थी, जिसे देखकर रामचेत काफी खुश हो गए थे।
राहुल ने रामचेत को भेजा लाखों का तोहफा
हाल ही में रविवार रात उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें उन्हें अगले दिन दुकान पर उपस्थित रहने को कहा गया। इसके बाद सुबह, जैसे ही रामचेत अपने बेटे के साथ दुकान पहुंचे तो दोपहर करीब दो बजे उनके घर के बाहर एक चार पहिया वाहन आकर खड़ा हुआ। गाड़ी से उतरे लोगों ने बताया कि राहुल गांधी ने उनके लिए एक विशेष उपहार भेजा है। जिसके बाद, गाड़ी से उतरे सामान को देखकर रामचेत काफी खुश हो गए। गाड़ी में चार डिब्बे सामान था। जिसमें,जिसमें पफ चमड़ा (नंबर वन), रिपीट, सिलाई का सामान, सोल और पैताबा शामिल थे।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी मुरादाबाद में बोले : पहले यूपी में चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली पर निकलती थी
Also Read
14 Jan 2025 02:53 PM
पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें