सोहनलाल को गंभीर स्थिति में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने पीड़ितों से मिलने की जरूरत नहीं समझी...
सुल्तानपुर में दीवार ढहने से किशोर की मौत : मलबे में दबे चार मजदूर, नाबालिग समेत 3 घायल
Sep 22, 2024 14:31
Sep 22, 2024 14:31
चार मजदूर मलबे में दब गए
घटना कोतवाली नगर के सीताकुंड में चंद्रगुप्त मंदिर के पास हुई, जहां ठेकेदार अजय सिंह द्वारा नाली की खुदाई की जा रही थी। ठेकेदार ने लापरवाही बरती और दीवार के समीप खुदाई करते हुए दीवार में दरारें पैदा कर दीं। शनिवार दोपहर को दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए।
मृतक पंकज निषाद (17) कोतवाली नगर के चुनहा का निवासी था, जबकि अन्य घायलों में सोहनलाल निषाद (30), रामू निषाद (18) और छोटू निषाद (17) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, जहां पंकज को मृत घोषित कर दिया गया।
सोहनलाल को गंभीर स्थिति में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने पीड़ितों से मिलने की जरूरत नहीं समझी। यह भी गंभीर है कि नाबालिगों से काम कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दीवार का निर्माण 15 वर्ष पहले हुआ था
सुल्तानपुर के सांसद राम भुआल निषाद ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चित्रगुप्त मंदिर कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की दीवार का निर्माण 15 वर्ष पहले हुआ था और हाल में इसका पेंटिंग कार्य किया गया था। प्रशासन से दीवार की मरम्मत की मांग की गई है।
Also Read
24 Nov 2024 06:40 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें