Ayodhya News : अयोध्या में रामनवमी को लेकर रूट डायवर्जन, मुश्किल से बचने के लिए जान लें एडवाइजरी

अयोध्या में रामनवमी को लेकर रूट डायवर्जन, मुश्किल से बचने के लिए जान लें एडवाइजरी
UPT | रामनवमी के दिन अयोध्या में ट्रैफिक डायवर्जन

Apr 15, 2024 14:42

अयोध्या में रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यह व्यवस्था मंगलवार 16 अप्रैल से लागू होगी।

Apr 15, 2024 14:42

Short Highlights
  • 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 17 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक अयोध्या धाम में निम्नलिखित स्थानों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा
  • 500 सालों बाद जन्मभूमि पर बने मंदिर में रामलला के विराजमान होने और उनके जन्मोत्सव को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है
Ayodhya News : अयोध्या के राम मंदिर में इस साल राम नवमी बड़ी ही भव्य मनायी जा रही है। 500 सालों बाद जन्मभूमि पर बने मंदिर में रामलला के विराजमान होने और उनके जन्मोत्सव को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु राम नवमी के समय अयोध्या पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर अयोध्या पुलिस ने  ट्रैफिक डायवर्ट किया है। 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 17 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक अयोध्या धाम में निम्नलिखित स्थानों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

निम्नलिखित स्थानों से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा 
  1. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा व उदया फ्लाईओवर से महोबरा (चूडामणि) चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, तक ही जा सकेंगे, पुनः उसी रास्ते अयोध्या शहर की तरफ वापस जायेगें। व अयोध्या धाम मेले में जाने वाले वाहन गैस गोदाम पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे। उदया चौराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
  2. गोंडा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी चौराहे से एनएच-27 लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  3. दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। 
  4. हनुमानगुफा बैरियर से लता मंगेशकर चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  5. दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  6. रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  7. टेढ़ी बाजार (गुरु वशिष्ठ चौक) से श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  8.  द्वारिकाधीश मन्दिर राजघाट चौराहा से अशर्फी भवन, पुरानी सब्जी मण्डी (पोस्ट आफिस की तरफ) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  9. परिक्रमा मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गैस गोदाम के पास बनी पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, गैस गोदाम के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
  10. गुप्तारघाट बन्धा मार्ग होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट के पास बनी पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, राजघाट के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
  11. महोबरा बाजार (चूड़मणि) चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
सभी डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा।

Also Read

मंडलीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष चुने गए इं. हरिनाथ यादव

18 Sep 2024 07:32 PM

अयोध्या Ayodhya News मंडलीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष चुने गए इं. हरिनाथ यादव

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ अयोध्या का मंडल अधिवेशन बुधवार को साकेत सदन ने संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष, सचिव आदि पदों पर चुनाव हुआ। और पढ़ें