विरोध : अयोध्या में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने किया गम और गुस्से का प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

अयोध्या में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने किया गम और गुस्से का प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
UPT | हिंदू संगठनों के किया प्रदर्शन।

Aug 11, 2024 23:04

धर्म सेना के तत्वावधान में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार के विरुद्ध गम और गुस्से का इजहार किया गया...

Aug 11, 2024 23:04

Short Highlights
  • बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार के विरुद्ध सड़क पर उतरे
  • बांग्लादेश के विरुद्ध हो कठोर कार्रवाई, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Ayodhya News : अयोध्या में रविवार को धर्म सेना के तत्वावधान में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार के विरुद्ध गम और गुस्से का इजहार किया गया। आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडे के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि अपनी जान बचाने को आतुर भारत के बॉर्डर पर हिंदुओं को भारत आने की तत्काल अनुमति प्रदान करें एवं घुसपैठिए बांग्लादेशियों को भारत में तत्काल प्रभाव से भागने का कार्य करें। इस अवसर पर धर्म सेना के प्रमुख संतोष दूबे ने कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं की यह अपेक्षा है की तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ हिंदू समाज वैसा ही बर्ताव करेगा जैसे कि हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को नहीं रोका गया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार 1971 में सैन्य कार्रवाई करते हुए भारत ने बांग्लादेश को अलग किया था आज आवश्यकता है कि हिंदुओं के रक्षार्थ वैसे ही सैन्य कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की उठाई मांग 
हिंदूवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी जहरीली मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए भारत के मुसलमान और इस्लामी आतंकी संस्थाओं को भारत के विरुद्ध गृह युद्ध करने के लिए भड़का रहे हैं। सलमान खुर्शीद और अन्य ऐसे तत्वों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी निश्चित की जाए। महंत दिलीप दास त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपेक्षा करते हैं कि आतंकी विचारधारा की बांग्लादेशियो के विरुद्ध वह कठोर कार्रवाई अवश्य करें। डॉ गंगाराम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड हिंदू राष्ट्र मोर्चा द्वारा भी इस संबंध में अपने विचार रखे गए। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में शिशिर दूबे, मित्र मंच के प्रमुख शरद बाबा, अधिवक्ता अश्वनी कुमार पांडेय, पंडित संतोष मिश्रा, चंदन साहू, दिग्विजय नाथ पांडेय, दीपक पांडेय, नीरज पाठक, दीपक दुबे, शैलेंद्र अमरेंद्र सिंह सुनील कुमार साहू, अजय तिवारी, रंजीत, तरुण कुमार गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also Read

ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

10 Sep 2024 02:55 PM

बाराबंकी Barabanki News : ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा गैंग के साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी... और पढ़ें