योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि मंच पर आगे वाली पंक्ति में सांसद और विधायक बैठेंगे, लेकिन जनप्रतिनिधियों की संख्या...
Ayodhya Ram Mandir BREAKING : शिलापट्ट पर किसके नाम लिखे जाएंगे, मंच पर कौन आगे बैठेगा और कौन पीछे, पढ़ें सरकार का बड़ा फैसला
Jan 05, 2024 19:46
Jan 05, 2024 19:46
इन लोगों के नाम शिलापट्ट पर लिखे जाएंगे
शासन ने आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि शिलापट्ट या विज्ञापन पर केवल सांसद, संबंधित जिले के विधायक और एमएलसी के नाम अंकित किए जाएंगे। इनके अलावा और किसी का नाम शिलापट्ट पर नहीं लिखा जाएगा। यह फैसला योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया। आदेश जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि विधान परिषद के ऐसे सदस्य जिन्होंने आवंटित जिले के अलावा अपने क्षेत्र विकास निधि से निर्वाचन क्षेत्र के किसी अन्य जनपद में कार्य करवाया है, ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति देते हैं। उनके बैठने और शिलापट्ट पर नाम लिखवाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
मंच पर कौन आगे बैठेगा और कौन पीछे
योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि मंच पर आगे वाली पंक्ति में सांसद और विधायक बैठेंगे, लेकिन जनप्रतिनिधियों की संख्या अधिक होती है तो उनको दूसरी या तीसरी पंक्ति में बिठाया जाएगा। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी विभाग के सचिव या मुख्य सचिव मुख्य पंक्ति में बैठे हैं, लेकिन किसी सांसद या जनप्रतिनिधि को किसी सचिव के पीछे नहीं बैठाया जाएगा।
Also Read
23 Nov 2024 04:54 PM
अंबेडकरनगर की चर्चित कटेहरी विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव ने ऐतिहासिक मोड़ लिया। जब भारतीय जनता पार्टी के धर्मराज निषाद ने समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त देते... और पढ़ें