जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाने के मामले में पुलिस ने आरोपी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं...
आजमगढ़ में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार : कई मामले आए सामने, जांच में जुटी पुलिस
Nov 08, 2024 18:59
Nov 08, 2024 18:59
आरोपी भेजा जाएगा जेल
मामले की पड़ताल में पुलिस को इस बात के ठोस प्रमाण मिले कि हरेंद्र ने गलत दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट हासिल किए थे। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दीदारगंज थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।
जिले में बढ़ ऐसे मामले
आजमगढ़ जिले में इस तरह के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार हाल के कुछ महीनों में ऐसे 6 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सिस्टम में सेंधमारी और सुरक्षा प्रक्रियाओं में कमजोरी की ओर इशारा करती हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया को और सख्त करने की आवश्यकता है ताकि फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनने का खतरा कम हो सके।
Also Read
8 Nov 2024 07:03 PM
आजमगढ़ जिले के किसान सहकारी चीनी मिल के किसानों ने डीएपी खाद की कमी के कारण शुक्रवार को गोदाम के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी भी की... और पढ़ें