गाड़ी की टक्कर से 4 पुलिस वाले घायल : बदमाशों ने पिकअप से किया हमला, आरोपियों की पशु तस्करी से जुड़ने की आशंका

बदमाशों ने पिकअप से किया हमला, आरोपियों की पशु तस्करी से जुड़ने की आशंका
UPT | बदमाशों ने पिकअप से किया हमला

Oct 19, 2024 17:31

आजमगढ़ में अहरौला थाने के चार पुलिसकर्मियों पर पिकअप सवार बदमाशों ने रात के समय हमला कर दिया। बदमाशों ने तेज गति से चल रही पिकअप से पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी और इसके बाद मौके से फरार हो गए...

Oct 19, 2024 17:31

Azamgarh News : आजमगढ़ में अहरौला थाने के चार पुलिसकर्मियों पर पिकअप सवार बदमाशों ने रात के समय हमला कर दिया। बदमाशों ने तेज गति से चल रही पिकअप से पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी और इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि ये बदमाश पशु तस्करी से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नोएडा में पैरेंट्स से स्कूल घेरा : टीचर और एडिमिनिस्ट्रेटर को जमानत मिलने पर भड़के, बोले- कार्रवाई चाहिए, आश्वासन नहीं

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग नौ बजे अहरौला से बूढ़नपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीआरडी 112 बाइक सवार पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। आरक्षी और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान, शाहपुर मेले से ड्यूटी करके लौट रहे थाने के दो अन्य आरक्षी पिकअप का पीछा कर रहे थे। लेकिन, अचानक पिकअप सवारों ने उन दोनों आरक्षियों को भी टक्कर मार दी, जिससे वे भी घायल हो गए। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



सूचना पर पहुंचा भारी पुलिस बल
जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। बदमाशों द्वारा रेड़हा बिजली पावर हाउस के पास पिकअप को सड़क के किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया गया, जबकि चालक और अन्य सवार फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर सीओ बूढ़नपुर, किरणपाल सिंह, और थाना अध्यक्ष मनीष पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : पीड़ित परिवाराें से मिलने जा रहे माता प्रसाद को प्रशासन ने रोका, सपा नेता ने कहा- एनकाउंटर नहीं हत्याएं हो रहीं

घटना में ये पुलिस वाले घायल
इस घटना में 112 पीआरबी के कांस्टेबल पंकज यादव, होमगार्ड रामप्रवेश प्रजापति, और थाने के आरक्षी सौरभ राय एवं परीक्षित दुबे घायल हुए हैं। रामप्रवेश प्रजापति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शाम को एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

Also Read

डॉक्टर ने लिखा पत्र, कहा- मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई...

19 Oct 2024 08:32 PM

मऊ मऊ में सपा सांसद के खिलाफ FIR वापस : डॉक्टर ने लिखा पत्र, कहा- मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई...

मऊ में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और सपा सांसद के बीच का विवाद एक नया मोड़ ले चुका है। शनिवार को डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने दबाव में आकर अपना मुकदमा वापस ले लिया... और पढ़ें