पुलिस की मौजूदगी में आरोपी से मारपीट : दो वार्ड ब्वॉय पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

दो वार्ड ब्वॉय पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
UPT | रोशन सिंह

Oct 21, 2024 18:27

पुलिस ने अस्पताल के दो वार्ड ब्वॉय, सौरभ यादव और जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया है, जबकि सौरभ की तलाश जारी है...

Oct 21, 2024 18:27

Short Highlights
  • पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के साथ मारपीट
  • दो वार्ड ब्वॉय के खिलाफ मामला दर्ज
  • एसपी ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के मंडलीय चिकित्सालय में एक युवक के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि गिरफ्तार युवक रोशन सिंह के साथ किस तरह से अभद्रता की जा रही है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अस्पताल के दो वार्ड ब्वॉय, सौरभ यादव और जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया है, जबकि सौरभ की तलाश जारी है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद, एसपी शैलेंद्र लाल ने कहा है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि रोशन सिंह को 13 मुकदमे का आरोपी मानते हुए दो दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। रोशन पर आरोप है कि उसने 16 अक्तूबर को करण यादव को गोली मारी थी। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय थी और मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हत्या का है आरोप
दरअसल, हर्रा की चुंगी निवासी संजय यादव ने पुलिस में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को उसके भाई को कुछ लोगों ने गोली मारी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी, जिसके चलते रोशन की गिरफ्तारी हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान, रोशन को एक व्यक्ति ने गालियां देते हुए थप्पड़ मारा, जिसका वीडियो बाद में वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar news : जमीन के विवाद में बड़े भाई की फावड़े से काटकर हत्या

Also Read

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की कोशिश, डीएम ने राज्य मेला घोषित करने को प्रदेश सरकार को लिखा पत्र  

21 Oct 2024 07:04 PM

बलिया ददरी मेला : सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की कोशिश, डीएम ने राज्य मेला घोषित करने को प्रदेश सरकार को लिखा पत्र  

महर्षि भृगु की धरती पर आयोजित होने वाला ददरी मेला जनपद बलिया के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व का मेला है। इसका नामकरण महर्षि भृगु ने अपने प्रिय शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर किया था। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व गंगा आरती में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं सहित महीने भर च... और पढ़ें