विश्व एड्स दिवस पर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तहत अमर शहीद चेतना संस्थान रेलवे स्टेशन...
Ballia News : विश्व एड्स दिवस पर 243 की निःशुल्क जांच, तीन संक्रमित मिले
Dec 01, 2024 21:16
Dec 01, 2024 21:16
रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी और स्टॉल लगाया
एड्स दिवस पर अमर शहीद चेतना संस्थान ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी व स्टाल लगाया। जिसका उद्घाटन परियोजना के डॉक्टर नरेंद्र देव बट्ट ने किया। संस्थान ने इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रिबन अभियान, पम्पलेट, कंडोम, दवा वितरण एवं एचआईवी का निःशुल्क वितरण किया और लोगों को पूरी जानकारी दी। इसके पूर्व संस्था ने एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन परिसर में कैंडल मार्च निकाला था।
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में टीचरों ने नौवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा : अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने की शिकायत
एचआईवी के प्रति जागरूक
संस्थान ने बांसडीह रोड में एचआईवी की जांच व जागरूकता शिविर लगाया। यहां पर विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। जांच में महिला, पुरुष व ट्रांसजेंडर समेत कुल 243 की जांच किया गया। मौके पर ही इसकी रिपोर्ट निकली जिसमे तीन ट्रांसजेंडर एचआईवी से संक्रमित पाए गये। संस्थान ने तीनों संक्रमितों को जिला चिकित्सालय पर स्थित एआरटी सेंटर पर सम्पूर्ण जांच के लिये भेज दिया।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा- गरीब महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है साड़ी बैंक
प्रसव के समय तक तीन बार जांच कराना चाहिए
जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी परामर्श दाता राजीव सिंह सेंगर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को एचआईवी जांच कराना जरूरी है। यह जांच प्रसव के समय तक तीन बार कराना चाहिए। कार्यक्रम प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा ने एचआईवी के प्रति लोगों में जागरूक करते हुए एचआईवी फैलने के चार कारणों (चार की बात) को विस्तार से बताया।
ये लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम के दौरान बिहान सीएचसी के प्रियेश, राहुल, राम जी पासवान, सरिता, प्रियंका, निवेदिता, ओएसटी से मनीष कुमार सिंह, दीनानाथ यादव, गणेश प्रसाद, बसन्त सिंह, विनय मिश्रा, राहुल सिंह, रागिनी चौरसिया, नवीन कुमार सिंह, पंचदेव, आरती, उषा, आदित्य, राकेश, महेश आदि उपस्थित रहे।
Also Read
4 Dec 2024 07:14 PM
बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी ... और पढ़ें