क्रांति 1942@ बलिया' का होगा नाट्य मंचन : गणतंत्र दिवस पर मंच पर जीवंत होगा क्रांतिकारी इतिहास 

गणतंत्र दिवस पर मंच पर जीवंत होगा क्रांतिकारी इतिहास 
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 04, 2025 20:36

गणतंत्र दिवस के मौके पर बलिया के क्रांतिकारी इतिहास को पुनः जीवित करने के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया तथा उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल...

Jan 04, 2025 20:36

 Ballia News : गणतंत्र दिवस के मौके पर बलिया के क्रांतिकारी इतिहास को पुनः जीवित करने के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया तथा उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में नाटक "क्रांति 1942 @ बलिया" का मंचन होगा। यह नाटक बलिया के ऐतिहासिक क्रांतिकारी घटनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा।

रंगकर्मी नाटक का मंचन करेंगे
कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में 4 जनवरी को आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार उपाध्याय ने बताया कि ड्रामा हाल का निर्माण 1954 में हुआ था, और इस मंच पर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी तथा जनपद के अन्य कर्मचारी और रंगकर्मी नाटक का मंचन करते थे। हालांकि, कुछ समय के लिए यह परंपरा रुक गई थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से संकल्प संस्था के रंगकर्मियों के साथ मिलकर इस परंपरा को फिर से जीवित किया जा रहा है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलिया के क्रांतिकारी इतिहास पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। जो एक ऐतिहासिक पल होगा।



किया जा रहा है अभ्यास
इस नाटक का निर्देशन जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी कर रहे हैं। जिन्होंने इसे लिखा भी है। नाटक की पूर्वाभ्यास प्रक्रिया कलेक्ट्रेट के ड्रामा हाल में रोज एक बजे से तीन बजे तक चल रही है। इस मौके पर मंत्री संजय भारती, संयुक्त मंत्री अरुण कुमार, सांस्कृतिक मंत्री रवि शंकर, संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी, रंगकर्मी आनंद कुमार चौहान, ट्विंकल गुप्ता, राहुल चौरसिया, खुशी कुमारी, रिया वर्मा, भाग्यलक्ष्मी, खुशी, शिवम, तुषार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Also Read

गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

7 Jan 2025 06:54 PM

मऊ मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें