जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने...
Ballia News : 20 जुलाई को 40.65 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Jul 13, 2024 01:35
Jul 13, 2024 01:35
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जनअभियान-2024
उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 के तहत 20 जुलाई को 40.65 लाख पौधे रोपित करना है। इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग को इसकी बकायदा प्लानिंग पहले से ही करके रखनी होगी। पौधरोपण के लिए ऐसी भी जगह चिन्हित करें, जो पौधे लगाने के बाद वन के रूप में विकसित होता दिख सके।
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराएं कि 18 जुलाई तक पौधों का उठान हो जाए। उठान की प्रतिदिन की रिपोर्ट देने का निर्देश डीएफओ अभिषेक आनंद को दिया।
जनजागरूकता पर हो विशेष जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण के लिए प्रति जनजागरूकता पर विशेष जोर दिया जाए। प्रयास ऐसा हो कि आम जन स्वयं इस अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और उसको बचाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने विभागवार अधिकारियों को पौधरोपण की कार्ययोजना व दस बड़ी लोकेशन मांगा, ताकि उनकी तैयारियों पर नजर रखी जा सके। शक्ति वन, बाल वन, खाद्य वन, नन्दन वन, आयुष वन, अमृत वन व भाई-बहन वृक्षारोपण जैसे विशिष्ट वनों की स्थापना व बाल पौध भंडारा के सम्बन्ध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, एआरटीओ अरुण राय, जिला वृक्षरोपण समिति के गणेश पाठक व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Also Read
7 Jan 2025 06:54 PM
मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें