ऐतिहासिक ददरी मेला-2024 के तहत "बलिया स्पेशल नाइट" का आयोजन भारतेन्दु कला मंच पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि अनुज धर्मेंद्र सिंह और मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बलिया स्पेशल नाइट : कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जलवा, नाट्य मंचन और भजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को ताली बजाने पर किया मजबूर
Nov 30, 2024 18:54
Nov 30, 2024 18:54
कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति दी
"बलिया स्पेशल नाइट" में बलिया के कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति दी। इस दौरान जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के काशीनाथ ठाकुर ने भजन प्रस्तुत कर जहां सबका मन मोह लिया, वहीं छात्रा जया शर्मा व बिट्टू सिंह ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कालबेलिया नृत्य एवं गरबा प्रस्तुत कर समा बांध दिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से 'स्टेप आर्ट डांस एकेडमी' के छोटे बच्चों में कर्टका, नव्या, अलीना आदि ने कालबेलिया नृत्य एवं गरबा प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसी क्रम में राजीव राज तथा आशुतोष यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। सजीव यादव तथा गणेश यादव ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कार्यक्रम में राहुल रावत, विपुल कुमार, नैंसी शर्मा, रानी वर्मा, भगवान राजन प्रिया वर्मा, अमरेश यादव, पंकज गौतम आदि कलाकारों ने लोकगीत व भजन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
शिवांश मिश्रा ने भजन "राम आएंगे" प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बनाया
इस बीच कार्यक्रम में जयप्रकाश यादव, अनन्या सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं आशुतोष गुप्ता ने गीत व भजन प्रस्तुत किया। शिवांश मिश्रा ने भजन "राम आएंगे" प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में सिद्दू चौहान, लवकेश पासवान, राहुल कुमार रावत तथा 10 वर्षीय सुधांशु पांडेय ने लोकगीत व भजन की प्रस्तुतियों में बेहतरीन तबला वादन किया।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पार्टी रवि प्रकाश एंड पार्टी, रमेश प्रसाद एंड पार्टी, जितेंद्र नाथ प्रेमी व पार्टी, राजदुलार एंड पार्टी, सुशील राजभर एंड पार्टी, मोहम्मद जाहिद हुसैन एंड पार्टी, भूलन प्रसाद व पार्टी, दर्जन चौहान व पार्टी, सुजीत तिवारी व पार्टी, राम भरोसे यादव एंड पार्टी तथा जयप्रकाश एंड पार्टी ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी ने कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा
Also Read
9 Dec 2024 06:16 PM
बलिया जनपद के बासंडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला का दिल अपने पति के दोस्त पर आ गया, जिससे विवाद बढ़ गया। मामला थाने तक पहुंचा, जहां पंचायत के बाद महिला ने अपने पति को छोड़ दोस्त के साथ रहने की जिद की और पति भी इसे स्वीकार करने को राजी हो गया। और पढ़ें