Ballia News : हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठी भृगुनगरी

हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठी भृगुनगरी
UPT | मंदिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

Jul 23, 2024 01:56

सावन के पहले सोमवार को नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया और भांग, धतूरा, बेलपत्र, भस्म आदि चढ़ाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं कुछ भक्तों ने भगवान…

Jul 23, 2024 01:56

Short Highlights
  • पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
  • भांग-धतूरा व वेलपत्र चढ़ा श्रद्घालुओं ने मांगी मन्नतें
  • भोर से ही शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Ballia News : सावन के पहले सोमवार को नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के प्रमुख शिवालयों में श्रद्घालुओं ने पूजन-अर्चन किया और भांग, धतूरा, वेलपत्र, भस्म आदि चढ़ाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं कुछ भक्तों ने भगवान भोले का गंगाजल व दूध से रूद्राभिषेक किया। इसके पूर्व घंट-घडि़य़ाल बजाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देवघर जा रहे कांवरियों का जत्था भी दिन भर बाबा बालेश्वर नाथ व बाबा भृगु के दरबार में पहुंच पूजन-दर्शन कर रवाना हुए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बाबा बालेश्वर नाथ सहित जनपद के प्रमुख मंदिरों पर महिला व पुरुष पुलिस बल भारी मात्रा में भोर से ही मौजूद रही।

खुफिया विभाग के लोग भी सादे वेश में मंदिर व उसके आसपास मौजूद रहे
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और खुफिया विभाग के लोग भी सादे वेश में मंदिर व उसके आसपास मौजूद रहे। नगर के बालेश्वर मंदिर, गोलारोड स्थित कैलास धाम मंदिर, मिड्ढी स्थित शिव मंदिर व भृगु मंदिर पर चार बजे भोर से ही बाबा के भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा नगर से सटे देवकली गांव स्थित देवकलेश्वर मंदिर, नगरी स्थित नटकेश्वर मंदिर, मिड्ढा के बाजार व गोरथाना के पोखरा स्थित शिव मंदिर, निधरिया स्थित पंच मंदिर, हनुमानगंज स्थित कपलेश्वर मंदिर पर शिव भक्तों का भोर से ही रेला लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्र के दिउली स्थित बाबा बालखंडी नाथ, छितौनी स्थित बाबा छितेश्वर नाथ, सहतवार कस्बा स्थित पंच मंदिर, असेगा स्थित शोकहरण नाथ, कारो स्थित कामेश्वर नाथ, कोटवा स्थित बाबा मुक्ति नाथ, रसड़ा स्थित श्रीनाथ व लखनेश्वर डीह, बड़सरी स्थित अवनी नाथ,भड़सर स्थित दु:खहरण नाथ, ब्यासी स्थित हरिहर नाथ, नगवां स्थित नागेश्वर नाथ, इब्राहिमपट्टी स्थित अवभूतेश्वर नाथ, बांसडीह कस्बा स्थित भुटेश्वर व रघुवेश्वर नाथ, थम्हनपुरा स्थित बाबा धर्मेश्वर नाथ मंदिर पर बाबा के भक्तों ने वेलपत्र, भांग, धतूरा, भस्म, चंदन, फूल-माला, प्रसाद आदि चढ़ाकर पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगलमय की कामना की। वहीं घंट-घडिय़ाल बजाकर हर-हर महादेव का उद्घोष किया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

गंगा में आस्था की लगाई डुबकी
सावन माह के पहले सोमवार को बाबा के भक्तों ने शिवरामपुर व कीनाराम घाट, पचरूखिया, मझौवा, भरौली गंगा घाट आदि पर आस्था की डुबकी लगाई। तत्पश्चात कलश व अन्य पात्र में गंगाजल भरकर बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक व पूजन-अर्चन की परिवार के मंगलमय की कामना की।

प्राकृतिक फूलों से सजा था बाबा का दरबार
बलिया नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, गोला रोड स्थित कैलास धाम मंदिर व भृगु मंदिर को प्राकृतिक व अप्राकृतिक फूल-मालाओं से सजाया गया था। इसके अलावा विद्युत झालर आदि भी लगाए गए थे। वहीं भक्तों को कोई परेशानी न हो। उसके लिए अलग-अलग महिला व पुरुष प्रवेश व निकास द्वारा बनाए गए थे। बाबा बालेश्वर मंदिर पर जाने के लिए बाबा के भक्तों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए मंदिर व उसके आस-पास बैरियर लगाए गए थे और बली गाड़े गए थे।

Also Read

अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में दो सिपाही निलंबित, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

17 Oct 2024 07:19 PM

बलिया Ballia News : अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में दो सिपाही निलंबित, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की देर रात कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा हुआ है। और पढ़ें