Ballia News : स्वामित्व योजना के तहत 32,270 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण

स्वामित्व योजना के तहत 32,270 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण
UPT | परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में बत्तीस हजार से अधिक लाभार्थियों में हुआ घरौनी का वितरण।

Jan 18, 2025 18:54

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में शनिवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण किया गया।

Jan 18, 2025 18:54

Ballia News : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में शनिवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 32,270 लाभार्थियों को घरौनी प्राप्त हुई, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

32,270 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण
अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह घरौनी वितरण कार्यक्रम जिले के सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। सदर तहसील में 3996, बांसडीह तहसील में 4087, बेल्थरा रोड में 7179, बैरिया में 3227, रसड़ा में 9624 और सिकंदरपुर में 4157 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इस प्रकार, जिले भर में कुल 32,270 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे गए।



लाखों लोगों को कानूनी अधिकार मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50,000 ग्रामों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया गया। इसका सजीव प्रसारण गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इसी प्रकार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया, जिसका प्रसारण भी बलिया में हुआ।

लाभार्थियों में उत्साह बढ़ा
लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना और इस योजना के तहत मिल रहे लाभ के लिए आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत लोगों को उनके घरों का कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Also Read

जल्द बनेगा स्थायी ऑटोमेटिक पीपा पुल, जल परिवहन और आवागमन में मिलेगी राहत

18 Jan 2025 07:05 PM

बलिया Ballia News : जल्द बनेगा स्थायी ऑटोमेटिक पीपा पुल, जल परिवहन और आवागमन में मिलेगी राहत

बलिया जनपद में गंगा नदी पर दो जगह स्थाई आटोमेटिक पीपा पुल जल्द बनाए जाएंगे। इससे जहां जल परिवहन का राह आसान होगा तो वहीं लोगों के आवागमन की भी सुविधा मिलेगी। और पढ़ें