जिलाधिकारी ने सदर तहसील में सुनी जनशिकायतें : 132 शिकायतें मिली, 8 का मौके पर निस्तारण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

132 शिकायतें मिली, 8 का मौके पर निस्तारण,  अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
UPT | सदर तहसील में जनशिकायतें सुनते जिलाधिकारी।

Jan 04, 2025 19:58

बलिया जनपद में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने जनशिकायतों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय से शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।

Jan 04, 2025 19:58

Ballia News : जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने तहसील सदर में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने को कहा।



खंड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश  
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्रीकांत यादव निवासी-शिवपुर दियर नंबरी ने बताया कि विपक्षी द्वारा रास्ते पर प्रतिदिन कूड़ा कचरा किया जा रहा है, बीडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी दुबहड़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

कोई भी शिकायत लंबित न होने पाए
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लंबित न होने पाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से आठ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया 
समाधान दिवस में भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, अवैध कब्जा हटाए जाने, वरासत, पेंशन तथा सड़क बनाए जाने आदि से संबंन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिनेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी तथा जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Also Read

गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

7 Jan 2025 06:54 PM

मऊ मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, कई थानों की फोर्स रही मौजूद

मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया... और पढ़ें