गरीबों के पेट पर लात मारना नपा की पुरानी आदत : जानिए, एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव ने और क्या कहा

जानिए, एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव ने और क्या कहा
UPT | बहेरी में प्रेसवार्ता करते शमीम खान।

Jan 05, 2025 20:01

बलिया शहर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी से दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी सब्जी विक्रेताओं के हक के लिए सड़क पर उतरेगी।

Jan 05, 2025 20:01

Ballia News : शहर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी से दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर बलिया में सियासत गर्म है। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि मेरी पार्टी सब्जी विक्रेताओं के हक की आवाज बुलंद करने के लिए अब सड़क पर उतरेगी, इसके लिए चाहे कुछ भी कठिनाई क्यों न झेलनी पड़े। 



जुल्म को न कभी बर्दाश्त किया है और न ही कभी करेंगे 
गरीबों के साथ हो रहे जुल्म को न कभी बर्दाश्त किया है और न ही कभी करेंगे। चाहे इसके लिए मुझे मेरी जान ही क्यों न कुर्बान करनी पड़े, लेकिन उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर पालिका प्रशासन के पास लंबा समय था, सब्जी  व्यापारियों के लिए। उन्हें हटाने से पहले विकल्प तैयार करके देना चाहिए था, अचानक आप किसी को बेदखल और पैदल नहीं कर सकते, हमारे देश का कानून भी यही कहता है। सब्जी व्यापारियों के सामने आज जो विकट स्थिति बनी हुई है, इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर पालिका की है। 

नगर पालिका के जिम्मेदार केवल धनवानों के हितैषी हैं
लोहिया मार्केट शहर के बीचो-बीच बना हुआ है, जिसमें कई पक्की दुकानें हैं और एक बड़ा मैदान है, जो नगर पालिका की उदासीनता से अनुपयोगी बना हुआ है। गरीब, छोटे व्यापारी, पटरी व्यापारी, ठेला व्यापारी के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है। नगर पालिका के जिम्मेदार केवल धनवानों के हितैषी हैं। हजारों परिवारों के सामने आज रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वालों का चेहरा भी बेनकाब हो रहा है। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, विधानसभा के महासचिव दौलत खान मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read

भतीजे की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़, हत्या और डकैती का आरोप

8 Jan 2025 02:22 PM

आजमगढ़ 35 साल तक होमगार्ड बना रहा गैंगस्टर नकदू : भतीजे की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़, हत्या और डकैती का आरोप

आज़मगढ़ में एक गैंगस्टर, जो 35 सालों तक होमगार्ड के पद पर काम करता रहा, आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि की, जिसके बाद रानी की सराय थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया... और पढ़ें