विधायक खेलकूद कुंभ का आगाज आज से : खेल समितियों का हुआ गठन, जानें परंपरागत खेलों के साथ कौन-कौन से खेल होंगे

खेल समितियों का हुआ गठन, जानें परंपरागत खेलों के साथ कौन-कौन से खेल होंगे
UPT | बलिया में विधायक खेलकूद कुंभ के लिए खेल समितियों का गठन किया गया।

Jan 11, 2025 20:18

स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा पर 12 जनवरी से नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद कुंभ शुरू होगा। परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन की रणनीति बनी और ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर खेल समितियों का गठन किया गया।

Jan 11, 2025 20:18

Ballia News : स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा पर नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद कुंभ का आगाज 12  जनवरी से होगा। इसे लेकर शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नारायणी सिनेमा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में इसकी रणनीति तय करने के साथ ही ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर खेल समितियों का गठन किया गया।



ग्राम स्तर पर 12 व न्याय पंचायत स्तर पर 14 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी 
बता दें कि ग्राम स्तर पर 12 व न्याय पंचायत स्तर पर 14 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। न्याय पंचायत स्तर पर प्रमुख रूप से दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक कबड्डी व टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। खेल कुंभ के संयोजक पंकज सिंह ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर के विजित खिलाड़ी ब्लाक तथा वार्ड में विजित खिलाड़ी नगर क्षेत्र में आएंगे। वहीं ब्लाक स्तर के विजित खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर खेलेंगे।

खेलो इंडिया की तर्ज पर गांव से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल कुंभ का आयोजन
कहा इसके लिए पूरे नगर विधानसभा को दुबहड़, हनुमानगंज, बेलहरी व नगर क्षेत्र चार जोन में बांटा गया है। चारों जोन के विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर आकर फाइनल में खेलेंगे। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया की तर्ज पर गांव से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल कुंभ का आयोजन किया गया है।

परंपरागत खेलों के साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे व कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं होंगी 
इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के परंपरागत खेलों के साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे व कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाएगा। आयोजन में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की भी मौजूदगी रहेगी। कहा इसमें न्याय पंचायत स्तर पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट आदि प्रदान किया जाएगा। बैठक में खेल संघ के अजीत सिंह, धीरेंद्र शुक्ल, डा.अजय प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, अरुण सिंह बंटू, हर्ष सिंह, ग्राम प्रधान डब्लू ओझा, बबलू चौबे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम 

Also Read

बयासी पुलिया के पास मिला किशोर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जानें पूरा मामला

11 Jan 2025 08:01 PM

बलिया Ballia News : बयासी पुलिया के पास मिला किशोर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जानें पूरा मामला

जनपद के दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बयासी पुलिया के पास शनिवार को एक किशोर का शव उतराया हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई... और पढ़ें