जनपद के दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बयासी पुलिया के पास शनिवार को एक किशोर का शव उतराया हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई...
Ballia News : बयासी पुलिया के पास मिला किशोर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जानें पूरा मामला
Jan 11, 2025 21:13
Jan 11, 2025 21:13
क्षेत्र में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। इलाके के बयासी पुलिया के पास किशोर का गंगा नदी में शव मिलने के बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई। कुछ घंटे बाद उसकी शिनाख्त कर ली गई। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। उधर खबर मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
बृहस्पतिवार से घर से लापता था किशोर
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जनाड़ी चकिया के बारी गांव निवासी संजय पासवान (17) पुत्र सुरेश पासवान के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सुरेश मंदबुद्धि था और बीते बृहस्पतिवार से घर से लापता था। उसकी गुमशुदगी की तहरीर शुक्रवार को थाने में दी गई थी। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा