जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में केंद्रीय मूल्यांकन कार्य नियमित रूप से चल रहा है। मंगलवार को कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, दिशा-निर्देश दिए और नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
जेएनसीयू में केंद्रीय मूल्यांकन का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण : राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी
Dec 31, 2024 20:24
Dec 31, 2024 20:24
इस समय राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र का मूल्यांकन पूर्ण होने की अवस्था में है। इसके अलावा मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, संस्कृत और उर्दू सहित अन्य पाठ्यक्रमो का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन केंद्र पर बलिया सहित अन्य जनपदों के योग्य प्राध्यापकगणों द्वारा मूल्यांकन कार्य संचालित किया जा रहा है। केन्द्रीय मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यों की मूल्यांकन समिति का गणन किया है, जो सम्पूर्ण मूल्यांकन का कार्य करा रही है।
मूल्यांकन कार्य सुचारु रूप से चल रहा
बता दें कि मूल्यांकन समिति के समन्वयक प्रोफेसर अनुराग भटनागर मनोविज्ञान विभाग मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया, सहायक समन्वयक विश्वविद्यालय परिसर के डा. छबिलाल सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग और डा. सौम्या सहायक आचार्य गृह विज्ञान विभाग की निगरानी में सुचारु रूप से चल रहा है l
नव वर्ष पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता का शुभ कामना संदेश
विश्वविद्यालय में जो भी सरकारी काम और गतिविधियां चलती हैं, नववर्ष के साथ चलती है। इस वर्ष में लोगों से यही उम्मीद करेंगे कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए खूब खुशहाल होकर अपने काम में जुट जाएं। मेरी नववर्ष पर जनपदवासियों को बहुत- बहुत शुभकामनाएं हैं कि जीवन मे सभी सफल, स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहें। नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो, इन्हीं सब कामनाओं के साथ सभी को ढ़ेर सारी बधाई।
ये भी पढ़े : सहारनपुर से बड़ी खबर : डकैत बोला- बैंक मैंने लूटा, पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में बेगुनाहों को गोली मारी
Also Read
3 Jan 2025 10:13 PM
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आजमगढ़ में बयान देते हुए संभल में हाल ही में हुई हिंसा की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा... और पढ़ें