शिवपाल यादव का वीडियो वायरल : मतदाताओं को धमकाया, बोले- 'वोट दो... नहीं तो हिसाब किताब होगा'

मतदाताओं को धमकाया, बोले- 'वोट दो... नहीं तो हिसाब किताब होगा'
UPT | चुनाव प्रचार करते शिवपाल सिंह यादव

Apr 05, 2024 17:55

सपा ने बदायूं में शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है। बदायूं में चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच पर वोट मांगते हुए मतदाताओं को धमका रहे हैं...

Apr 05, 2024 17:55

Budaun News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। सपा ने बदायूं में शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है। बदायूं में चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच पर मतदाताओं से कह रहे हैं कि 'हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक है नहीं तो बाद में हिसाब किताब भी होगा'।

वोट मांगते हुए वीडियो वायरल
वीडियो में शिवपाल यादव कह रहे हैं कि 'हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही ,जो लाखों वोट से जिता देंगे। जो देगा वो ठीक है नहीं तो, पहले तो वोट दो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा'। सपा नेता शिवपाल यादव के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मंच से वोटर्स को धमकाया जा रहा है। आदित्य यादव को बनाना चाहते हैं उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी यूपी की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुकी है। चर्चा में आ रहा है कि शिवपाल यादव बदायूं सीट पर अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से इस प्रकार का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। देखते हैं पार्टी किसे मैदान में उतारती है।

यह भी पढ़ें- बदायूं लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी का सपा पर वार, शिवपाल यादव को बताया गुंडों का सरदार

भाजपा प्रत्याशी के सामने सपा से कौन?
बदायूं में भाजपा ने संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को दिया है। पिछले चुनाव में सपा ने इस सीट से धर्मेंद्र यादव को चुनाव में उतारा था, लेकिन बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सामने हार हुई थी। अब देखना यह है कि दुर्विजय शाक्य को सपा की ओर से कौन टक्कर देगा?

यह भी पढ़ें- शिवपाल के बयान ने मचाई हलचल : बेटे के नाम पर लगाई मुहर, कहा- अखिलेश हां कर दें तो आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव

Also Read

बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

6 Oct 2024 02:00 AM

पीलीभीत पीलीभीत में बंदरों का आतंक : बंदरों ने छत पर रखा पत्थर गिराया तो युवक के माथे पर जा गिरा, सिर फटने से मनोज की हुई मौत

जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरोली का रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामरतन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता... और पढ़ें