बदायूं में रविवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से एक ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। दोनों मेडिकल कॉलेज से लौट रहे थे।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत : मेडिकल कॉलेज में मरीज को देखकर घर लौटते समय हुआ भीषण हादसा
Jan 13, 2025 13:38
Jan 13, 2025 13:38
मेडिकल कॉलेज से लौटते वक्त हुआ हादसा
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कुड़ेली निवासी सुरजीत (32) और अनेश पाल (35) रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मरीज को देखकर घर लौट रहे थे। मंडी समिति रोड पर गांव पड़ौआ के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई।
घटना का विवरण
अनेश पाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुरजीत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
परिवारों में कोहराम
दोनों मृतकों के परिवारों में घटना के बाद से शोक की लहर है। गांव में मातम का माहौल है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़े : माघ मकरगत रबि जब होई : हर कदम संगम की ओर, सनातन के सबसे बड़े पर्व ने दुनिया को चौंकाया
Also Read
14 Jan 2025 03:07 PM
भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। उसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो जाता है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.... और पढ़ें