होमगार्डों ने चुनावी रंजिश में की थी चौकीदार की पिटाई : अब समर्थन में उतरे राहुल गांधी, भाजपा पर संविधान खत्म करने का लगाया आरोप

अब समर्थन में उतरे राहुल गांधी, भाजपा पर संविधान खत्म करने का लगाया आरोप
UPT | चौकीदार के समर्थन में उतरे राहुल गांधी

May 16, 2024 16:50

बरेली की नवाबगंज तहसील में होमगार्ड द्वारा थाने के चौकीदार की पिटाई का मामला राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस मामले को उठाया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है।

May 16, 2024 16:50

Bareilly News : बरेली की नवाबगंज तहसील में होमगार्ड द्वारा थाने के चौकीदार की पिटाई का मामला राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस मामले को उठाया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो जो वीडियो में हुआ है, वह रोज होगा।

वीडियो देखकर क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने कहा- 'भाइयों और बहनों आपने यह वीडियो देखा। इसको देखकर दुख हुआ और गुस्सा भी आ रहा है। देशवासियों के साथ यह क्या किया जा रहा है। यह मेरे हाथ में संविधान है। यह देश के वंचित गरीब लोगों की रक्षा करता है, आपकी रक्षा करता है। बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी इसको मिटाना चाहते हैं, अगर यह मिट जाएगा, तो जो वीडियो में हुआ। यह हर रोज देश के लोगों के साथ होगा।'

तहरीर पर मुकदमा दर्ज
एसपी देहात मुकेश मिश्र ने चौकीदार की पिटाई के मामले में वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीओ नवाबगंज को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

जानें क्या है पूरा मामला
बरेली देहात की नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बहौरननगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात है। मंगलवार दोपहर को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे। तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि, चौकीदार ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने चुनाव को लेकर टिप्पणी की थी। चौकीदार अनुसूचित जाति से हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि होमगार्ड ने कहा था कि फ्री का राशन लेते हैं और वोट नहीं देते। इसके साथ ही होमगार्ड पर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप लगाया। इसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। चौकीदार और होमगार्ड में जमकर मारपीट हुई। दूसरा होमगार्ड रामपाल भी वहां पहुंच गया। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर में ही जमीन पर पटक-पटक कर लात-घूसों और राइफल की बट से पीटा। इससे होमगार्ड घायल हो गया। वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। इस घटना के दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। चौकीदार ने दोनों होमगार्ड खिलाफ नवाबगंज थाना पुलिस में कार्रवाई को तहरीर दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा।

Also Read

एक ही परिवार के 14 लोगों को उम्रकैद, कुल्हाड़ी से काटकर किया था मर्डर

26 Jul 2024 06:16 PM

बदायूं 17 साल बाद हत्या केस में आया फैसला : एक ही परिवार के 14 लोगों को उम्रकैद, कुल्हाड़ी से काटकर किया था मर्डर

बदायूं में 17 साल पुराने हत्या और डकैती मामले में न्याय की देर से जीत हुई है। विशेष न्यायालय (डकैती) ने एक ही परिवार और उससे जुड़े 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। और पढ़ें