Bareilly News : साइबर ठगों ने युवती से की 10 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला...

साइबर ठगों  ने युवती से की 10 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला...
UPT | फाइल फोटो

Oct 19, 2024 19:04

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ड्रग्स की तस्करी का आरोप...

Oct 19, 2024 19:04

Bareilly News : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ड्रग्स की तस्करी का आरोप लगाया। नोएडा में प्राइवेट जॉब करने वाली युवती को साइबर ठगों ने काफी देर तक प्रताड़ित किया। जिसके चलते युवती काफी परेशान हो गई। पीड़ित युवती से 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई है। युवती की शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



ड्रग्स तस्करी के आरोप में की पूछताछ
रामपुर गार्डन निवासी आयुषी जायसवाल नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को उन्हें एक व्यक्ति ने फेडेक्स कोरियर के नाम से कॉल की थी। उस व्यक्ति ने कहा कि उनका कोरियर मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। इसमें पासपोर्ट और ड्रग्स हैं। आरोपी ने दावा किया कि मामले की पूछताछ साइबर क्राइम मुंबई से की जाएगी। उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी। इसके बाद ड्रग्स के आरोप में युवती से पूछताछ की। उन्होंने पूछताछ के बहाने फंसाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद लोन लेकर दस लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती को ठगी का शिकार होने के बाद अहसास हुआ।

ये भी पढ़ें : Barabanki News :  प्रधानमंत्री खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, कबड्डी में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

लिंक भेज कर दिलाया लोन
पीड़ित आयुषी ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि स्काइप कॉल के दौरान उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद आरोपी के निर्देशों का पालन कराया। इसके बाद उनके खाते से दस लाख रुपये का लोन मंजूर हो गया। यह राशि केनरा बैंक, मुंबई के एक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। ठगी का एहसास होने पर आयुषी ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने मीडिया को बताया कि छह लाख रुपये की रकम होल्ड कर दी गई है। इसके साथ ही बाकी की रकम वापस लाने की कवायद चल रही है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह में 37 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, टूटेगा पिछले कुंभों का रिकार्ड
 

Also Read

एसएसपी ने बीट प्रणाली की निर्धारित, शोहदों पर निगाह...

19 Oct 2024 08:24 PM

बरेली महिला पुलिस कर्मियों पर वूमेन क्राइम रोकने का जिम्मा : एसएसपी ने बीट प्रणाली की निर्धारित, शोहदों पर निगाह...

बरेली में क्राइम (अपराध) रोकने को बड़ी पहल की गई है। यहां के एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस क्रमांक बीट प्रणाली निर्धारित की है। इसमें 826 पुरुष बीट निर्धारित की गई हैं। बीट का इंचार्ज कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को बनाया गया है। इसके साथ ही 244 महिला बीट निर्धारित की गई हैं। उनके... और पढ़ें