उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की रोती-बिलखती हुई जीने के लिए लोगों से गुहाई लगाती दिख रही है। लेकिन...
Bareilly News : तड़पती हुई महिला ने कहा- मैं और जीना चाहती थी, हॉस्पिटल ले जाने की बजाय पति बनाता रहा वीडियो, जानें पूरा मामला
Aug 25, 2024 02:44
Aug 25, 2024 02:44
खुद को बचने के लिए वीडियो बनाने लगा पति
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला का है। बताया जाता है कि वह पहले पति से तलाक लेकर प्रेमनगर क्षेत्र के युवक से दूसरी शादी रचा ली थी। शादी से पहले करीब चार साल तक दोनों लिव इन रिलेशन में रहे। जानकारी के अनुसार महिला के पास कुछ संपत्ति भी थी जिसको लेकर घरवालों से कलह होने लगी, जिससे तंग आकर शुक्रवार रात महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह जानकारी होने पर पति समेत अन्य परिजन उसे हॉस्पिटल ले जाने के बजाय वीडियो बनाने लगे, ताकि महिला के मौत के बाद पुलिस से खुद को बचाया जा सके। जब अगले दिन शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस परिवार को अमानवीयता के लिए कोसने लगे।
मैं भी जीना चाहती थी...
एक मीनट 25 सेकेंड के वीडियो में पत्नी अपने पति से कहती दिख रही है कि मै भी जीना चाहती थी। वह उससे बहुत प्यार करती है। तुम किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हो लेकिन तुमने कभी भी मेरी बात नहीं मानी। अगर उसकी बात मानी होती तो शायद वह ये कदम नहीं उठाती।
शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी
इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है लेकिन इस मामले में शिकायत नहीं की गई है। न ही इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला ने जहर खाया है। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 07:43 PM
मिल सही से न चलाने पर जीएम ज्योति मौर्य को हटाकर शादाब असलम खां को नया जीएम बनाया गया था। पीसीएस ज्योति मौर्य अपने पति को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं थीं। हालांकि नए जीएम ने मिल को सही से चलाने के लिए काफी प्रयास किए और शासन को खराब मशीनरी को ठीक कराने के लिए बजट भी बनाकर भेजा। और पढ़ें