Bareilly News : अफवाहों पर विराम, नहीं बिकेगी ओसवाल शुगर फैक्ट्री, 14 से पेराई, जानें कितना बकाया

अफवाहों पर विराम, नहीं बिकेगी ओसवाल शुगर फैक्ट्री, 14 से पेराई, जानें कितना बकाया
UPT | बरेली का ओसवाल शुगर मिल।

Nov 06, 2024 11:15

यूपी के बरेली के ओसवाल शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये गन्ना मूल्य भुगतान लंबे समय से बकाया है। किसानों ने बकाया भुगतान के लिए कई बार अफसरों और मिल प्रबंधन से बात की। मगर, उनका भुगतान नहीं हुआ है। किसानों...

Nov 06, 2024 11:15

Bareilly News : यूपी के बरेली के ओसवाल शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये गन्ना मूल्य भुगतान लंबे समय से बकाया है। किसानों ने बकाया भुगतान के लिए कई बार अफसरों और मिल प्रबंधन से बात की। मगर, उनका भुगतान नहीं हुआ है। किसानों के बीच ओसवाल शुगर मिल के प्रबंधकों द्वारा शुगर मिल बेचने की अफवाह थी। मगर, बुधवार को इस अफवाह पर विराम लग गया है। मिल प्रबंधन ने 9 नवंबर को ब्वायलर का पूजन कर 14 नवम्बर से मिल में पेराई सत्र शुरू करने की बात कही है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। किसान मिल पर बकाया भुगतान को लेकर पहले ही परेशान हैं। 

एलएच शुगर मिल से सौदे की चर्चा
नवाबगंज क्षेत्र के किसानों में काफी समय से नए पेराई सत्र में ओसवाल चीनी मिल का सौदा पीलीभीत की एलएच शुगर मिल से होने की चर्चा थी। इसको लेकर क्षेत्रीय किसानों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे थे। मगर, मिल प्रबंधन के मिल न बेचने के फैसले ने गन्ना भुगतान को लेकर सभी की चिताएं बढ़ा दी हैं। सूत्रों की मानें तो मिल का सौदा एलएच शुगर मिल से तीन अरब में हो गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से ये सौदा रद्द गया है। अब वर्तमान एमडी परमजीत सिंह ही मिल का संचालन करेंगे।

जानें क्या बोले शुगर मिल के जीएम 
ओसवाल शुगर मिल के जीएम वीएन मेश्राव और अध्यक्ष बीपी दीक्षित ने बताया कि मिल बिक्री को लेकर असमंजस के हालात बने हुए थे। अब स्थिति साफ होने के बाद मिल आरम्भ करने की तैयारी की जा रही है। 9 नवंबर को ब्वायलर पूजन के बाद ही इंडेन्ट जारी कर दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मिल पर पिछले सत्र की 52 करोड़ बकाये का भुगतान किए जाने की तैयारी भी की जा रही है। इस बकाया का बड़ा भुगतान भी शीघ्र ही किसानों को दे दिया जाएगा।

भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतवानी 
गन्ना समिति चेयरमैन निर्भय गंगवार ने बताया कि गन्ना आयुक्त से ओसवाल शुगर मिल के पेराई सत्र को लेकर बात हुई है। पहले मिल बिक्री होने की बात प्रशानिक अधिकारी कह रहे थे। मगर, अब बिक्री की बात रद्द होने की बात कहने के साथ ही प्रबंधन पर बकाया भुगतान करने को लेकर दवाब बनाए जाने की बात कही जा रही है। गन्ना समिति सचिव मेघा चतुर्वेदी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने कॉल रिसीव नही की। जिला प्रभारी भाकियू चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बकाया गन्ने का भुगतान 18 नवबंर तक न होने पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) गन्ना समिति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। मिल प्रबंधन पहले मिल बिक्री की बात कहकर बकाया भुगतान को टालते रहे। अब मिल स्वयं चलाने की बात कह रहे हैं। मिल का पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व भुगतान न होने पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।

Also Read

शादी के नौ साल बाद संतान न होने पर बहू को जिंदा जलाने का आरोप, पति और ससुराल वाले फरार

6 Nov 2024 08:44 PM

बरेली बरेली में दिल दहला देने वाली घटना : शादी के नौ साल बाद संतान न होने पर बहू को जिंदा जलाने का आरोप, पति और ससुराल वाले फरार

बरेली में शादी के नौ साल बाद भी कोई बच्चा न होने से नाराज ससुराल वालों पर पति संग मिलकर बहू को जिंदा जलाने का आरोप है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। और पढ़ें