मुफ्त बिजली योजना : अब किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, बरेली के 7958 किसानों का...

अब किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, बरेली के 7958 किसानों का...
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 24, 2024 19:31

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खुश करने की कोशिश में जुटी है। जिसके चलते सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘मुफ्त बिजली योजना’ के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की तारीख को बढ़ाया गया है...

Jul 24, 2024 19:31

Bareilly News : उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खुश करने की कोशिश में जुटी है। जिसके चलते सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘मुफ्त बिजली योजना’ के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की तारीख को बढ़ाया गया है। इसमें किसान अब 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बरेली में 7958 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस योजना के तहत नलकूपों के लिए 7.46 किलोवाट कनेक्शन पर प्रति किलोवाट 140 यूनिट हर महीने बिजली मुफ्त मिलती है। 

बरेली में 18 हजार से अधिक नलकूप
बरेली में 18 हजार से अधिक निजी नलकूप कनेक्शन हैं, लेकिन 7958 किसानों ने मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। नलकूप कनेक्शन पर किसानों को किलोवाट 140 यूनिट बिजली हर महीने दी जाएगी। 

आप भी ले सकेंगे मुफ्त योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। किसानों पर 31 मार्च, 2023 से पहले बकाया है, तो तीन ऑप्शन दिए गए हैं। एकमुश्त बकाया जमा करने पर किसान को ब्याज और अधिभार में 100 फीसदी छूट का प्रावधान है। अगर, किसान तीन किश्तों में जमा करते हैं, तो 90 फीसदी की छूट मिलेगी। छह किस्तों में 80 फीसदी छूट मिलेगी।

Also Read

भाजपाइयों ने मनाया जश्न,  विपक्षियों ने नामांकन न होने पर दिया था धरना

17 Oct 2024 10:24 PM

बरेली गन्ना विकास समिति के चेयरमैन बने तेजपाल : भाजपाइयों ने मनाया जश्न, विपक्षियों ने नामांकन न होने पर दिया था धरना

यूपी के बरेली देहात में मीरगंज सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में तेजपाल सिंह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। ठिरिया खुर्द गांव के निवासी तेजपाल सिंह ने इस पद के लिए नामांकन किया ... और पढ़ें